संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छुरा के खिलाडियों का चयन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छुरा के खिलाडियों का चयन

 संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छुरा के खिलाडियों का चयन 





तेजस्वी यादव/छुरा 

जिला स्तरीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 21 एवम 22 अक्टूबर 21को जिला गरियाबंद के खेल परिसर मैदान में संपन्न हुई जिसमे जिले के कुल 05 विकासखंड गरियाबंद छुरा मैनपुर फिंगेश्वर  एवम देवभोग के छात्र छात्राएं शामिल हुए प्रतियोगिता में सेजेस छुरा के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर के लिए अपनी जगह बनाई विद्यालय से कुल 40 छात्र छात्राओं का चयन रायपुर के लिए हुआ है कल दिनांक 25/10/21 को पूर्व माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता रायपुर में संपन्न होगी इसी  क्रम में 26/10/21 को हाई स्कूल एवम हायर सेकंडरी की प्रतियोगिता संपन्न होगी । चयनित सभी प्रतियोगियों को प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एवम समस्त स्टाफ की तरफ से बधाई दी गई साथ  ही प्राचार्य ने बताया कि इतने कम समय में छात्रों ने काफी अच्छा प्रदर्शन विद्यालय के कोच  एवम मैनेजर श्री युनुस परवेज़ खान के मार्गदर्शन में किया  सभी छात्र छात्राओं को खेल भावना से खेलते हुए शाला राज्य और देश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरणा दी गई। छात्रों के चयन होने पर डीईओ श्री करमन खटकर डीएमसी श्री श्याम चंद्राकर ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही  छात्रों को आगे की प्रतियोगिता में चयन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads