पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ,लोगों ने ली राहत की सांस
पकड़ा गया तीसरा तेंदुआ,लोगों ने ली राहत की सांस
जयलाल प्रजापति/– नगरी- सिहावा
– जिले के सिहावा इलाके के लोगों को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है.इलाके में घूम रहे एक और तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है.इस इलाके से अब तक वन विभाग ने 3 तेंदुए पकड़ा है इन्ही तेंदुओं ने अब तक 4 लोगों को अपना शिकार बनाया है.फिलहाल आदमखोर तेंदुए को पिंजरे में कैद देख लोगों ने राहत की सांस ली है.
इससे पहले भी इसी क्षेत्र में वनविभाग ने 2 तेंदुआ को पिंजरे में कैद किया था.जिसके बाद माना जा रहा था कि सिहावा इलाके के लोगों को खतरनाक तेंदुए की दहशत से निजात मिल गई.लेकिन कुछ महीनों बाद फिर से इसी इलाके में दूसरे तेंदुए ने अपना आंतक फैलाना शुरू कर दिया.रविवार की सुबह ऐसे एक और तेंदुआ को विभाग ने सिहावा श्रृंगीऋषि पहाड़ के मुरली बाबा कुटी के पास पकड़ा है.तेंदुआ के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.
लगातार तेंदुए के आतंक के कारण वन विभाग ने तेदुओं को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरा लगाया था.बीते कुछ महीनों से सिहावा इलाके में तेंदुआ लोगों को अपना शिकार बना रहा था.इन्ही तेंदुओ ने 15 मई को मुकुंदपुर में 8 साल के बच्चे की जान ले ली थी. इसके अलावा 23 सितम्बर को मुकुंदपुर में ही 12 साल के बच्चे और 11 अक्टूबर को श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर 6 साल के बच्चे की जान ले लिया था. तेंदुए का आतंक इतना बढ़ गया था कि लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक जाया करते थे.
इधर लगातार हो रहे मौतों से नाराज ग्रामीणों की शिकायतों के बाद वन विभाग ने इस इलाके में 4 अलग-अलग जगहों में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था.जिसमें हाल ही में एक और तेंदुआ फंस गया था.इसके बाद भी तेंदुए पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने अधिकारी,कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी और अब फिर से वनविभाग को कामयाबी मिली है.