खरोरा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
खरोरा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
भरत कुम्भकार/खरोरा
खरोरा थाने मे औचक निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अपराध रोकथाम के साथ साथ नाबालिक गुम सुदगी व सडक दुर्घटना रोकथाम करने का दिया आदेश।
खरोरा थाने के औचक निरीक्षण करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल खरोरा थाना पहुंचे जहां थाने मे उपस्थित पुलिस बल से पुलिस अधीक्षक ने आम लोगो से पुलिस की व्यवहार को लेकर चर्चा की वही अपराध व अपराध के रोकथाम पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थाने मे उपस्थित पुलिस बल की समस्याओ से रूबरू हो निराकरण का आश्वासन दिया थाना प्रभारी व विवेचको क साथ बैठक मे दर्ज लंबित अपराध को तत्काल जांच उपरांत कार्यवाही करने की बात कही वही नाबालिक लडकिया के गुम सिकायत को गंभीरता से लेने व कार्यवाही करने की आदेश दिये सड़क हादसे मे बढती मौत व सड़क हादसो को रोकने प्रभावी कदम उठाने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वही ग्राम कोटवार का सहयोग से गांव मे अपराध रोकथाम व अपराधिक गतिविधि मे शामिल लोगो जानकारी लेने सहयोग की बात कही उक्त बात पत्रकारो ने खरोरा थाना कार्यक्षेत्र बड़े होने व पुलिस बल कम होने पर कोटवारो के सहयोग लेने की राय पर कही।
