“बाल संरक्षण का है नारा , बच्चो से राष्ट्र हमारा” - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

“बाल संरक्षण का है नारा , बच्चो से राष्ट्र हमारा”

 “बाल संरक्षण का है नारा , बच्चो से राष्ट्र हमारा”



गोबरा नवापारा-


 समीपस्थ ग्राम कुर्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना , रेडक्रास , रेड रिबन क्लब  के स्वयंसेवकों ने बाल संरक्षण सप्ताह के अंतिम कड़ी में बाल अधिकार विषयान्तर्गत जागरूकता अभियान चलाया है, कार्यक्रम के प्रथम चरण में सेठ फूलचंद महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के . रजक , प्रो. जी.एस.मैत्री , प्रो. आदर्श वैष्णव व स्वयंसेवकों ने सामूहिक  शपथ लिए , की हम सभी अपने गांव व शहरो में 0-18 वर्ष के बच्चो का टीकाकरण, बाल शिक्षा , बाल स्वास्थ्य , बाल श्रमिक कुपोषित बच्चो की जानकारी लेकर समानता व उनके अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे |







 प्रो. मैत्री ने कहा की , कोरोना का तीसरा लहर बच्चो को प्रभावित करेगा ऐसे में हम सभी बच्चो के प्रति सतर्क रहे , सरकार बच्चो के  कोरोना टीकाकरण अतिशीघ्र प्रारम्भ करने जा रहें है | समाज के विभिन्न  वर्गों के बीच बाल अधिकार साक्षरता का प्रसार बच्चो के लिए उपलब्ध सुरक्षोपाय के बारे में जागरूकता फैलाना जरुरी है | स्वयं सेवक नितलेश कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को आगाह करते हुए बताया की कोरोना महामारी भारत में पूर्ण रूप से ख़त्म नही हुआ है , लेकिन विभिन्न त्योहारों में हम सभी निर्भय  होकर एक दुसरे के सम्पर्क में आ  रहे है , बाल संरक्षण के इस अभियान में हम अपने छोटे भाई बहनों को सहेज कर  रखने में योगदान दे |  कार्यक्रम के दुसरे चरण में ग्राम कुर्रा बस्ती में जागरूकता रैली , नुक्कड़-नाटक के माध्यम से “शिक्षा और अपनों का प्यार यही है बच्चो का अधिकार” , “हर बच्चा पढ़ेगा तभी तो , देश बढेगा” , “जो पाता है जीवन में शिक्षा, पूरी होती है उसकी इच्छा” , “बाल दिवस का ये नारा बच्चो से है,  राष्ट् हमारा”, “ बाल मजदुरी पाप है ,बच्चो के लिए अभिशाप है””बालिका पढेगी देश बढ़ेगी” ऐसे अनेक नारों से ग्रामीण जनो को प्रभावित किये  , स्वयंसेवक पुष्पांजलि , पारख,पुष्पेन्द्र, काजल, प्रियंका ,तारणी,अजित, मीणा , यामिनी, मूलचंद , गोपी, तृप्ति , स्वाति ,मोहन , विनय , गायत्री , कुमकुम , साक्षी ,रुकेश, डाली , रागनी, ललिता , क्षमा ,दिनेश , लोमेश  सहित कुल 110  स्वयंसेवक समूह में बटकर घर घर जाकर गर्भवती महिला का टीकाकरण, कुपोषण बचाव ,  पोषण आहार , बच्चो का अधिकार , कोरोना टीकाकरण, बच्चो के स्वास्थ्य , बच्चो की पढाई , समानता , भेदभाव ,सामूहिक अन्याय , पालको को बताते हुए “चाइल्ड हेल्प लाइन 1098” के बारे में बताये | कार्यक्रम संयोजक डॉ.आर.के.रजक  आंगनबाड़ी केन्द्र में जाकर , कोरोना टीकाकरण , खेल- खेल में पढाई शासन की योजना बच्चो का आहार एवं बाल समस्या की जानकारी लिए , ग्राम के आंगनबाड़ी सहायिका प्रमिला बंजारे  ने जानकारी दिए की इस केंद्र से पालको से सम्पर्क कर, बाल शोषण , बच्चो की पढाई, ज्यादा शख्ती से पेश न आना , अपमानित न करना , अनुचित भाषा का प्रयोग न करे ,स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो को आने  के लिए प्रोत्साहित किया जाता है , डॉ.रजक ने बताया की युनिशेफ़ व राष्ट्रीय योजना के माध्यम पुनः हमारे स्वयंसेवक कुर्रा, पटवा चिपरिडीह , हसदा , गोबरा , सोंठ , घोंट. चंपारण सहित अनेक ग्रामो में दस्तक देकर नारा लेखन, बाल शिक्षा , कोरोना टीकाकरण का अभियान , गर्भवती महिला , बाल विवाह ,बालश्रम को रोकने का अभियान चलाएंगे |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads