*सांकरा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू* *सुरेन्द्र जैन धरसीवां* सांकरा में जय महामाया कबड्डी दल एवं ग्रामीणों के सहयोग से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद द्वारा किया गया। सांकरा निको के अटल चोक में शुरू राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की 30 टीमें भाग ले रही हैं शनिवार देर रात 11 बजे से शुरू कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण भी रतजगा किये। *इनकीं तरफ से रखे गए पुरस्कार* राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये जनपद सदस्य राजेश वर्मा व मुरारी लाल देवांगन की ओर से एवं कप प्रमोद निषाद उपसरपंच सोंडरा की ओर से रखा गया है,द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपये श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा एवं कप राजू धीवर की ओर से,तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये नोहर सिंह वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष धरसीवां की ओर से व कप राजू धीवर की ओर से रखा गया, चतुर्थ पुरस्कार 3001 रुपये टहल साहू पूर्व सरपंच सांकरा एवं कप राजू धीवर की ओर से रखा गया है। वहीं बेस्ट रेडर,बेस्ट केचर,बेस्ट ऑलराउंडर को युवराज मोबाइल,सांई मोबाइल व खन्ना मनहर की ओर से मोबाइल दिया जाएगा वहीं बेस्ट ब्लॉकर को मेटक चांदी शुभ ज्वेलर्स की ओर से,बेस्ट डमी ब्लूटूथ हेडफोन श्रीराम मोबाइल सांकरा की ओर से,मेन ऑफ द टूर्नामेंट को सीलिंग फेन रौनक मोबाइल की ओर से एवं गेम चेंजर को को गिफ्ट कीर्ति फैंसी की ओर से दिया जाएगा। *आयोजन में इनका आर्थिक सहयोग* राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में ग्राम पंचायत सांकरा के उपसरपंच मनोज सायतोड़े की ओर से 5001 रुपये,ग्राम पंचायत सोंडरा के उपसरपंच प्रमोद निषाद की ओर से5001 रुपये,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद की ओर से 3100 रुपये,श्रीमती कुंती प्रभु निषाद सरपंच बहेसर की ओर से 3100 रुपये,सुनील परगनिया व दिलीप साहू की ओर से 3100 रुपये,श्रीमती हेमप्रभा नन्दकुमार यदु जनपद सदस्य की ओर से 1501 रुपये,शंकर साहू रोनक मोबाइल की ओर से 1501 रुपये,नोहर धीवर 1501 रुपये,एवं दीना सायतोड़े,गोलू यादव,श्रीमती दीपिका योगेश साहू, यशवंत ढेबर ट्रेडर्स,उमेश यादव,गोलू साहू, गुप्त सहयोग,रूपेश साहू सांकरा की ओर से ग्यारह ग्यारह सौ रुपये इसी तरह हेमराज वर्मा की ओर से 1051 रुपये,ओर रामकुमार वर्मा,फेस सेंटर, टिकेश्वर यदु,चित्रेस निषाद,वर्मा मोबाइल ,रोहित सेन,जय माँ दुर्गा मूर्तिकार भगत धीवर,दिलीप सायतोड़े,काजल मेंस की ओर से एक एक हजार रुपये, केवल फूट वेयर,दीपांशु इलेक्ट्रिकल हरिराम साहू, गोपाल यादव ,रवि यादव,भानुप्रताप साहू, कैलाश साहू,भानु जैन,मां बम्लेश्वरी फैंसी,राजू सायतोड़े,सागर ज्वेलर्स,सुधीर शर्मा,साहू ऑटो की ओर से पांच सौ एक एक रुपया,भागवत फैंसी,विकास साहूँ की ओर से दो सौ एक एक रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया इसके अलावा मां विमला मेडिकल की ओर से मेडिकल किट,पप्पू किराना की ओर से 5 किलो तेल,किरण मोबाइल की ओर से टॉप 4 टीम को मैडल, नारद साहू व एमआर प्रिंटिंग की ओर से राशन सामग्री का सहयोग प्रदान किया गया।
*सांकरा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू*
*सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां*
सांकरा में जय महामाया कबड्डी दल एवं ग्रामीणों के सहयोग से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद द्वारा किया गया।
सांकरा निको के अटल चोक में शुरू राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की 30 टीमें भाग ले रही हैं शनिवार देर रात 11 बजे से शुरू कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण भी रतजगा किये।
*इनकीं तरफ से रखे गए पुरस्कार*
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001 रुपये जनपद सदस्य राजेश वर्मा व मुरारी लाल देवांगन की ओर से एवं कप प्रमोद निषाद उपसरपंच सोंडरा की ओर से रखा गया है,द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपये श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा एवं कप राजू धीवर की ओर से,तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये नोहर सिंह वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष धरसीवां की ओर से व कप राजू धीवर की ओर से रखा गया, चतुर्थ पुरस्कार 3001 रुपये टहल साहू पूर्व सरपंच सांकरा एवं कप राजू धीवर की ओर से रखा गया है। वहीं बेस्ट रेडर,बेस्ट केचर,बेस्ट ऑलराउंडर को युवराज मोबाइल,सांई मोबाइल व खन्ना मनहर की ओर से मोबाइल दिया जाएगा वहीं बेस्ट ब्लॉकर को मेटक चांदी शुभ ज्वेलर्स की ओर से,बेस्ट डमी ब्लूटूथ हेडफोन श्रीराम मोबाइल सांकरा की ओर से,मेन ऑफ द टूर्नामेंट को सीलिंग फेन रौनक मोबाइल की ओर से एवं गेम चेंजर को को गिफ्ट कीर्ति फैंसी की ओर से दिया जाएगा।
*आयोजन में इनका आर्थिक सहयोग*
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में ग्राम पंचायत सांकरा के उपसरपंच मनोज सायतोड़े की ओर से 5001 रुपये,ग्राम पंचायत सोंडरा के उपसरपंच प्रमोद निषाद की ओर से5001 रुपये,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद की ओर से 3100 रुपये,श्रीमती कुंती प्रभु निषाद सरपंच बहेसर की ओर से 3100 रुपये,सुनील परगनिया व दिलीप साहू की ओर से 3100 रुपये,श्रीमती हेमप्रभा नन्दकुमार यदु जनपद सदस्य की ओर से 1501 रुपये,शंकर साहू रोनक मोबाइल की ओर से 1501 रुपये,नोहर धीवर 1501 रुपये,एवं दीना सायतोड़े,गोलू यादव,श्रीमती दीपिका योगेश साहू, यशवंत ढेबर ट्रेडर्स,उमेश यादव,गोलू साहू, गुप्त सहयोग,रूपेश साहू सांकरा की ओर से ग्यारह ग्यारह सौ रुपये इसी तरह हेमराज वर्मा की ओर से 1051 रुपये,ओर रामकुमार वर्मा,फेस सेंटर, टिकेश्वर यदु,चित्रेस निषाद,वर्मा मोबाइल ,रोहित सेन,जय माँ दुर्गा मूर्तिकार भगत धीवर,दिलीप सायतोड़े,काजल मेंस की ओर से एक एक हजार रुपये, केवल फूट वेयर,दीपांशु इलेक्ट्रिकल हरिराम साहू, गोपाल यादव ,रवि यादव,भानुप्रताप साहू, कैलाश साहू,भानु जैन,मां बम्लेश्वरी फैंसी,राजू सायतोड़े,सागर ज्वेलर्स,सुधीर शर्मा,साहू ऑटो की ओर से पांच सौ एक एक रुपया,भागवत फैंसी,विकास साहूँ की ओर से दो सौ एक एक रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया इसके अलावा मां विमला मेडिकल की ओर से मेडिकल किट,पप्पू किराना की ओर से 5 किलो तेल,किरण मोबाइल की ओर से टॉप 4 टीम को मैडल, नारद साहू व एमआर प्रिंटिंग की ओर से राशन सामग्री का सहयोग प्रदान किया गया।