भूपेश सरकार में पशुपालकों का हो रहा चहुमुखी विकास :अनिता शर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भूपेश सरकार में पशुपालकों का हो रहा चहुमुखी विकास :अनिता शर्मा

 भूपेश सरकार में पशुपालकों का हो रहा चहुमुखी विकास :अनिता शर्मा

 


सुरेन्द्र जैन/धरसींवा


 क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस नीत भूपेश सरकार में पशुपालकों का चहुमुखी विकास हो रहा है।

  गुरुवार को धरसीवां  विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़गहन में पशुधन विकास विभाग द्वारा नेशनल लाइव स्टॉक मिशन अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने यह बात कही।

 


इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने क़हा की प्रदेश सरकार ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में काम कर रही है़। पूरे देश मे छत्तीसगढ़ गोबर खरीदने वाला पहला राज्य है़,जो लाखों पशु पालकों की आय का साधन बना है़।

पशुधन मेला से क्षेत्रवासी एवं पशुपालकों को और अनेकों प्रदेश से आए आए पशुधन को जानने का मौका मिला और यहां पर पशुपालकों को इसका बहुत ही लाभ मिलेगा साथ ही यहां पर देश भर के अनेक नस्ल के पशु आए इसमें प्रमुख रूप से मुर्रा भैंस एवं गाय सहित पशुओं की प्रदर्शनी लगाई गई और पशुपालकों को इससे भारी उत्साहित है जिसमें निश्चित रूप से पशु पालकों एवं यहां के रहवासियों को लाभ मिलेगा और क्षेत्रवासियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा


आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा , जिला पंचायत सदस्य सोना वर्मा, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू, जनपद पंचायत सभापति शिव शंकर वर्मा, जनपद सदस्य शेखर यादव, मंडल दास गिलहरे, अश्वनी बघेल, रामसनेही वर्मा , खरोरा ब्लॉक अध्यक्ष सरोजनी वर्मा, बिसौध यदु, पन्ना वर्मा,भरत लाल चंद्राकर, शशांक चंद्राकार , एल्डरमेन अम्बिका बंछोर, धनेश राम वर्मा, शत्रुधन वर्मा सहित विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads