*संकुल केंद्र अमसेना द्वारा सेवानिवृत्त प्रेम कुमार वर्मा एवं अशोक कुमार साहू को दिया विदाई*
*संकुल केंद्र अमसेना द्वारा सेवानिवृत्त प्रेम कुमार वर्मा एवं अशोक कुमार साहू को दिया विदाई*
आरंग
गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमसेना, विकासखंड- आरंग, जिला- रायपुर में संकुल केंद्र अमसेना द्वारा प्रेम कुमार वर्मा एवं अशोक कुमार साहू जी की सेवानिवृत्त होने पर संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह सरपंच राजेश्वरी डहरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छाया चित्र एवं गुरु घासी दास जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । अतिथि स्वागत के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत ,नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राजेश्वरी डहरिया सरपंच अमसेना, नरसिंह बंजारे प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमसेना, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राभारी प्राचार्य मोहन बंजारे एवं राजा डहरिया सरपंच प्रतिनिधि अमसेना, प्रेमीन ध्रुव पंच ,डेरहा ध्रुव, शिवनंदन कनौजे द्वारा संयुक्त रूप से सेवानिवृत्त प्रेम कुमार वर्मा प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमसेना एवं अशोक कुमार साहू प्रभारी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमोदी का ग़ुलाल लगाकर पुष्पहार, मोमेंटो ,डायरी, पेन, शाल,श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश्वरी डहरिया ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। मोहन बंजारे, पूर्व प्रभारी प्राचार्य, नरसिंह बंजारे प्रभारी प्राचार्य,दिनेश वरिष्ट व्याख्याता, राजा डहरिया, राधेश्याम यादव प्रभारी प्रधान पाठक ,कृष्ण कुमार साहू प्रभारी प्राधान पाठक ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए अपनी बात साझा किया तथा प्रेम कुमार वर्मा एवं अशोक कुमार साहू ने अपनी सेवा काल की अवधि को याद करते हुए शिक्षकों,छात्र-छात्राओं के बीच बीताये पलों को स्मरण करते हुए भावुक हो गया। संकुल केंद्र में नव नियुक्त पदस्थ शिक्षकों का स्वागत किया गया। अन्त मे आभार प्रदर्शन अरविंद नाविक ने किया एवं मंच संचालन भोजराम मनहरे व्यायाम शिक्षक ने किया । इस अवसर पर राजेश्वरी डहरिया मोहन बंजारे, नरसिंह बंजारे, प्रेम कुमार वर्मा, अशोक कुमार साहू, राजा डहरिया, दिनेश तिवारी ,डेरहा ध्रुव ,प्रेमीन ध्रुव, राधेश्याम यादव, कृष्ण कुमार साहू , निशा गुप्ता, अमर दास जांगड़े, लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, जितेंद्र चंद्राकर, रूपेंद्र सिंह नेताम, नंद कुमार ध्रुव ,द्वारिका कुर्रे, दीपा दुबे , कंचन ठाकुर, श्रवण कुमार डहरिया, संतोष कुमार कुंभकार, हेमंत कुमार जोशी, कृष्ण कुमार साहू, रोहिणी कुमार टंडन, अनोती लकड़ा ,अजीत कुमार बंजारे, सुनील दीवान, रवि कुमार वर्मा, घनश्याम साहू, तीरथ राम बांधे, आशा बांधे, संतोष कुमार वर्मा, ठाकुर राम वर्मा ,कमल कुमार जांगड़े ,मनमोहन कोसले ,दिनेश कुमार विश्वकर्मा, तेज कुमार साहू ,अजय कुमार बंसोड, डोमन लाल निषाद ,गायत्री साहू, चंदन कुमार वर्मा, दुर्गेश कुमार साहू, देव शरण साहू , राजेश कानोजे,सुनीता कुर्रे,नीत्या पाड़े ,हरि यादव , सूरज ढीढी, रामकुमार साहू,जितेंद्र डहरिया शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।