*रेडक्रॉस ने हाइजीन (स्वच्छता) किट बांटे* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रेडक्रॉस ने हाइजीन (स्वच्छता) किट बांटे*

 *रेडक्रॉस ने हाइजीन (स्वच्छता) किट बांटे* 



राजेंद्र साहू/मगरलोड

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी के संगठक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू के द्वारा ग्राम गिरौद में स्वच्छता (हाइजीन) किट का वितरण किया गया l  रेड क्रॉस का नारा है सेवा धर्म हमारा हैl रेडक्रॉस लोगों की सेवा के प्रति सजक है सेवा का पर्याय रेड क्रॉस आदि उद्देश्यों के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए साबुन टूथपेस्ट, ब्रश, सेविंग सामग्री, तेल, स्टेफ्री एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण करते हुए स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन के अंतर्गत साफ सफाई, नियमित हाथ धुलाई, स्वच्छ मन स्वस्थ तन आदि की जानकारी प्रदान कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गयाl 




जिसके अंतर्गत श्रीमती केसर साहू, देव कुमारी, द्रुपद, यशोदा, सुशीला ,उर्मिला, रामबाई, सुशीला, सुमन, कमलेश्वरी, राधाबाई ,कमलेश साहू दीवान पूरनलाल प्रेमलाल, राधेलाल, भुनेश्वर यादव, डोमन, लाल ,डोमन ,रामदास, कुमारी पूजा, भारती, प्रीति, सावित्री, धनेश्वरी लगभग 30 लोगों को किट का वितरण किया गया जिसमें रेड क्रॉस वॉलिंटियर कुमारी पूजा, प्रीति, भारती, अंजलि शाहिद खान शैलेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads