प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस का आयोजन

प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस का आयोजन 



गरियाबंद

 छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस का आयोजन ग्राम पत्तियां में ध्रुव गोंड़ समाज एवं समस्त ग्रामवासी  के सहयोग से 12 दिसंबर रविवार को किया गया। जिसमें मातृशक्ति एवं युवा शक्ति ने बड़ चढ़ कर उत्साह से इस शहादत कार्यक्रम में शामिल हुए।  बच्चों के द्वारा स्वागत गीत एवं सामूहिक परम्परागत नित्य की प्रस्तुति दिया गया।



उद्बोधन में लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि वीर शहीद नारायण को कभी भुलाया नहीं जा सकता हमें गर्व है कि हम सही देवनारायण का वंशज हैं हमें अपने हक के लिए लड़ाई करना पड़ेगा तभी हमें अपना हक एवं अधिकार मिलेगा शहीद वीर नारायण के सपनों को हम सबको मिलकर पूरा करना पड़ेगा  वक्ताओं के द्वारा समाज को एकता में बंधने व इस शहादत दिवस को मनाने की क्यो जरूरत है इस प्रकाश डाला गया। 




इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में तिरुमया लोकेश्वरी नेताम (सभापति जिला पंचायत गरियाबंद), तिरुमल शिव दर्शन सिंह ठाकुर(अध्यक्ष छुरा राज),  कंवल सिंह ध्रुव(अध्यक्ष ), नरोत्तम सिंह ठाकुर, नरेंद्र कुमार ध्रुव अध्यक्ष यु प्र सर्व आदिवासी समाज, वीरेंद्र ध्रुव अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद , आरती ध्रुव, मदनलाल ठाकुर, मोहनलाल ठाकुर, गणेश ध्रुव (सरपंच) रमेश इंदर ध्रुव िरवर ध्रुव (प्रधान पाठक) जागेश्वर ध्रुव (प्रधान पाठक) ईश्वर साहू( ग्रामीण अध्यक्ष),ईश्वर ध्रुव (आदिवासी एकता परिसद युवा मोर्चा ), पुराण ध्रुव(गोंडी धर्म), कपिल ध्रुव, धनेश्वर ध्रुव, देवरण ध्रुव, महेंद्र साहू (उपसरपंच) बालमुकुंद चंद्राकर, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads