*खेती बचाओ आंदोलन समिति की कार्यकारिणी का बैठक संपन्न*
*खेती बचाओ आंदोलन समिति की कार्यकारिणी का बैठक संपन्न*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
11-12-2021 दिन शनिवार को जिला कार्यालय धमतरी में संपन्न हुआ बैठक में समिति के एक वर्ष की कार्यों की समीक्षा के साथ साथ आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा पश्चात संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन जिसका अहम संघर्ष छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से संबद्ध खेती बचाओ आंदोलन समिति ने किया है, इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया जाएगा जिसमें आंदोलन में लगातार तन मन धन से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से संघर्षरत किसानों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया , साथ ही प्रदेश में किसानों के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव सौंपने का निर्णय लिया गया है इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रु हन साहू ने बताया कि जिस तरह किसान नेता राकेश टिकैत की आंसू ने दिल्ली किसान आंदोलन में जान फूंकी ठीक उसी तरह खेती बचाओ आंदोलन समिति ने इस ऐतिहासिक आंदोलन को छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा के विधायक, सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , राज्यपाल का घेराव कर धार दिया जिसके फलस्वरूप ही छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने हमारी खेती बचाओ आंदोलन को पूरे छत्तीसगढ़ में पुरजोर तरीके से चलाकर तीनों कृषि कानून की खामियों से अवगत करवा कर किसानों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप ही 28 सितम्बर को लाखों किसानों की महापंचायत त्रिवेणी संगम राजिम में किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में संपन्न हो पाया और अंततः 650 से अधिक किसानों की कुर्बानियों के बाद केंद्र सरकार को किसानों के संघर्षों के आगे घुटने टेक तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य मांगो पर भी सरकार की सहमति बनती दिख रही है. यह लोकतंत्र की ही ताकत है कि सरकार को देशवासियों से माफी मांगते हुए उनके आगे नतमस्तक होना पड़ा बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट शत्रुहन साहू,टिकेश्वर साहू,रामविशाल साहू,सनत निर्मलकर, चैन सिंह साहू,निशांत भट्ट, भीखम साहू अशफाक हाश्मी, सत्यम गोस्वामी, रसूल खां, दिग्विजय सिंह साहू,यदुनंदन साहू,बी आर साहू ,मोहनी राम साहू,दाऊ लाल साहू,कौशल साहू उपस्थिति रहे हैं।