पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे नगर पालिका गरियाबंद, बांटे कम्बल और गर्म कपड़े, सैंकड़ों लोगों के चेहरों पर दिखी मुस्कान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे नगर पालिका गरियाबंद, बांटे कम्बल और गर्म कपड़े, सैंकड़ों लोगों के चेहरों पर दिखी मुस्कान

  पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे नगर पालिका गरियाबंद, बांटे कम्बल और गर्म कपड़े, सैंकड़ों लोगों के चेहरों पर दिखी मुस्कान




गरियाबंद:

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल  ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के ज़िला  गरियाबंद भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर गरियाबंद जिला भाजपा संगठन द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में पहुँचे थे इसके पश्चयत वे नगरपालिका गरियाबंद पहुँचे और पालिका में नपा अध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिशन स्माइल्स" में शामिल हो कर कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर पालिका के सभी सफ़ाई कर्मचारी एवं जरूरतमंदों के बीच कम्बल ओर गर्म कपड़े बांटे.



चेहरों पर आई मुस्कान गर्म कपड़े पाकर खिले पालिका कर्मियों के चेहरे



दरअसल, इन दिनों ज़िले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वही नगर पालिका अध्यक्ष लगतार ज़रूरतमंदो को गर्म कपडो का वितरण कर रहे है वही इसी कडी में पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल द्वारा 

 ज़रूरतमंदो और साथ ही नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को गर्म कपड़े बाँटे और उनसे हाल चाल जाना साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन 2021 को लेकर सफाई कर्मचारियों को बेहतर तरीके से काम करने को कहा। अपने बीच पूर्व मंत्री को देख और उनके हाथों से कम्बल पा कर गदगद हुए कर्मचारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "मैं इस कार्य के लिए नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन को धन्यवाद देता हूं, इस वक्त वैश्विक महामारी भी है और ठंड भी है,वैसे भी ठंड का मौसम ऐसे जरुरतमंद लोगों के लिए काफी पीड़ा दाई होता है,ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है, इन्हें सामाजिक सुरक्षा देना. इस वैश्विक महामारी ने हमारी जीवन शैली में काफी बदलाव लाया है,जीवन सामान्य हो इसको लेकर हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. श्री अग्रवाल ने आगे कहा नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन लगतार ज़रूरतमंद लोगों तक कम्बल और गर्म कपड़े पहुंचा रहे है ये एक बेहतरीन कार्य है वे लगतार ऐसे ही समाजिक कार्य करते रहे और ज़रूरतमंदो को सेवा करते रहे।


जब भावुक हुए नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन कहा मेरा अधूरा सपना आज हुआ पूरा



















पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल जैसे ही पालिका में आए नपा अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ  भेंट कर उनका स्वागत किया और कहा आज मेरा सपना पूरा हुआ आज मै सच में पालिका अध्यक्ष बना गया मेरा अधूरा सपना आज पूरा हुआ आपका पलिका आना मेरे लिए एक सपना था जो आज पूरा हुआ साथ ही पालिका अध्यक्ष ने कहा सदियों से चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा की पवित्र यात्रा है ये आज का यह कार्यक्रम मै अपने गुरु ब्रजमोहन अग्रवाल जी को समर्पित करता हूँ , माना जाता है कि हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का प्रभाव होता है जो उसके व्यक्तित्व को निखारने में सहभागी होता  है ,मै अपने गुरु ब्रजमोहन अग्रवाल के संपर्क में आते ही उनकी आम लोगों के प्रति सेवा भाव से लगातार प्रभावित रहा हूँ  आज अगर मै  कुछ बन पाया तो वो सिर्फ़ उनकी आशीर्वाद और सीख के करण ही है जो मै जो कुछ भी हूँ उनके मार्गदर्शन से मुझे उन्होंने आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग किया।

 इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय पूर्व विधायक गोवर्धन माँझी उपाध्यक्ष पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके  लआशीष शर्मा सभापति आसिफ मेमन ,विष्णु मरकाम,प्रहलाद सिंह ठाकुर , नीतू देवदास, पदमा यादव , प्रतिभा पटेल, संदीप सरकार बलदेव सिंह हुंदल घनश्याम सिन्हा भिखूभाई ,मयानी,आशीष शर्मा  सागर मायानीइमरान मेमन प्रकाश रोहरा, विनय दासवाणी,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads