आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
सोमवार, 10 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..10-01-2022*..🎋
✍🏻इस तरह मुस्कुराने की आदत डालिये, कि परिस्थिति भी आपको परेशान कर - कर के थक जाए, और जाते जाते जिंदगी भी मुस्कुरा कर बोले, आप से मिल कर खुशी हुई।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻एक बात जीवन में सदैव याद रखना कि हर कोई आपको समझ नहीं सकता है और फिर एक बात यह भी सही है कि हर किसी को आप समझा भी नहीं सकते है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
✍🏻इंसान उपवास हमेशा अन्न का ही क्यूँ करता है। इंसानियत की खातिर उसे कभी-कभी लोभ, लालच, पाप, चुगलखोरी, झूठ, फरेब, क्रोध, षड़यंत्र, अमानवीय कार्यों और कुविचारों का उपवास भी करना चाहिये।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
*‼️..............जीवन में कुछ बनना हो तो अपना स्वभाव "जल" की भांति बनाओ*
*..........जो प्यास भी बुझाता है और बाधाओं को लांघ कर अपना रास्ता भी स्वयं बनाता है*।
*............"पत्थर" की भांति न बनाओ जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।*........‼️
*..........जो झुक सकता है वो संसार को झुका सकता है। अकड़ने वाले तो अधिकतर टूट जाते हैं।*
ओम शांति
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
*सब दुःख दूर होने के बाद*
*मन खुश होगा*
*ये आपका भ्रम है*
*मन खुश रखो*
*सब दुःख दूर हो जायेंगे*🌷🌸
ओम शांति
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
*इस जीवन की चादर में*
*सांसों के ताने बाने हैं*'
*दुख की थोड़ी सी सलवट है*
*सुख के कुछ फूल सुहाने हैं*.
*क्यों सोचे आगे क्या होगा*,
*अब कल के कौन ठिकाने हैं*,
☝ *ऊपर बैठा वो बाजीगर* ,
*जाने क्या मन में ठाने है*
*चाहे जितना भी जतन करे*
*भरने का दामन तारों से*,
*झोली में वो ही आएँगे*,
*जो तेरे नाम के दाने है*.""
*🙏🌹ओम शांति🌹🙏*
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*इस तरह मुस्कुराने की*
*आदत डालिये कि ..!*
*परिस्थिति भी आपको परेशान*
*कर - कर के थक जाए ...!!*
*और जाते जाते जिंदगी भी*
*मुस्कुरा कर बोले ...!!!*
*आप से मिल कर खुशी हुई ...!!!!*
ओम शांति
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
*सिमरन ऐसा हो, जिंदगी नूर हो जाए,*
*सेवा ऐसी हो, सब मुश्किल दूर हो जाए,*
*फरियाद ऐसी हो, कि "सतगुरु"*
*दर्शन देने के लिए मजबूर हो जाए..!!*
ओम शांति
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈
अनमोल वचन :
*समय को दुर्लभ जानो, जीवन बीतता जा रहा है पारलौकिक धन अर्थात सिमरन का धन एकत्रित करो जो साथ जाएगा अगला श्वास भी हम ले पायेंगे या नही यह भी निश्चित नही है इसलिये हर श्वास को सुमिरन मे लगाना है हर मनुष्य का यह प्रथम कर्तव्य है जीवन केवल खाने -पीने के लिये नही मिला है अपितु उसे मालिक के सुमिरन मे लगाना है जीवन एक अमूल्य निधि है*.
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈🦚🎈
🙏 *ॐ शांति* 🙏
आत्मिक ज्ञान की वास्तविकता को समझने व अनुभव करने के लिये उसी स्थिति में *स्थित* होना *अनिवार्य* है। *देहभान* में लिप्त मनुष्य को यह ज्ञान न तो *रोचक* लगेगा और न ही *समझ* आयेगा, क्योंकि यह उसके समझ के बाहर की चीज है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article