ब्रह्माकुमारीज नवापारा द्वारा भारत माता शक्ति अवतार मंडप व 5 ज्योतिर्लिंग की दिव्य झांकी
ब्रह्माकुमारीज नवापारा द्वारा भारत माता शक्ति अवतार मंडप व 5 ज्योतिर्लिंग की दिव्य झांकी
नवापारा / राजिम
महाशिवरात्रअवतरण व आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सच्ची आजादी को दर्शाने , सही आजादी के अर्थ व कर्तव्य को जन-जन तक पहुंचाने ब्रम्हाकुमारी नवापारा द्वारा महाशिवरात्रि राजिम मेला के अंतर्गत 15 दिन तक चलने वाले मेले में भारत माता शक्ति अवतार मंडप व 5 ज्योतिर्लिंग जो इस छत्तीसगढ़ को छोटी शिवकाशी भी कहा जाता है उसके प्रमुख यादगारो का का मंडप बनाया गया। जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में जन समुदाय को परमात्मा शिव का संदेश दिया जा रहा है। इस मंडप का उद्घाटन संत प्रभात गिरी रायगढ़ से, संत सुरेश तिवारी बालोद, संत कंसुदास रुचापाली से, ब्रह्मा कुमार नारायण भाई, ब्रम्हाकुमारी पूजा बहन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह मेला सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है इस मेले में देवी कर्तव्य लाइट एंड साउंड के द्वारा दिखाया जा रहा है। इस मेले को कुंभ का दर्जा दिया गया जो विगत 16 वर्षों से प्रतिवर्ष यहां महानदी, सोडूर, पेरी नदी के त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया जाता है। इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जोनल इंचार्ज नारायण भाई ने शिव का रहस्य सभी को बताया। ब्रम्हाकुमारी पूजा बहन ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सच्ची आजादी अर्थात विकारों से मुक्त आजादी ही सच्ची आजादी है जो परमात्मा शिव हमको अभी विकारों से स्वतंत्र कर रहे हैं इस पर बताया। इस मेले के द्वारा परमात्मा शिव का पूरे राज्य से आए हुए जन समुदाय को ईश्वरीय संदेश दिया जा रहा है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा बड़ी मात्रा में यह संदेश सभी तक पहुंचाया जा रहा है। प्रतिदिन समाचार पत्रों में इसकी न्यूज़ प्रकाशित की जा रही है। पूरे मेले का आकर्षण का केंद्र ब्रम्हाकुमारी का यह मंडप बना हुआ है।