आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
अभनपुर व आरंग क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन ,रेत घाट से दिन रात हो रहे नियमो के विरुद्ध परिवहन व ओवर लोडिंग परिवहन
शनिवार, 19 फ़रवरी 2022
Edit
अभनपुर व आरंग क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन ,रेत घाट से दिन रात हो रहे नियमो के विरुद्ध परिवहन व ओवर लोडिंग परिवहन
अभनपुर/आरंग
सरकार द्वारा रेत घाटों को नियमतः लीज पर जारी किए हैं।साथ ही सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक परिवहन किया जाना हैं।पर अभनपुर व आरंग क्षेत्र के रेत घाटों से दिन रात परिवहन किया जा रहा है।
वही रायपुर जिले के आरंग अभनपुर क्षेत्र के खनिज विभाग के अधिकारी ताकने भी नही पहुच रहे है।
आपको बता दे कि क्षेत्र में हो रही रेत परिवहन लगातार ओवर लोडिंग कर बिना ढके अनवरत धलल्ले से परिवहन पर अधिकारियो की सुस्त रवैया समझ से परे है,वही इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को लिखित में कर दी गई है।अब देखना है कि इस पर आखिर क्या कार्यवाही करते हैं?..?
Previous article
Next article