अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..21-02-2022*..🎋
✍🏻सुख और दुख में, कोई ज्यादा भेद नही जिसे मन स्वीकारें, वह सुख और जिसे अस्वीकारें वह दुख सारा खेल हमारी, स्वीकृति और अस्वीकृति का ही है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻मधुर मुस्कान सद्भावना बढ़ाती है, मीठे बोल कटुता मिटाते हैं सुबह-सुबह किसी को याद करना संबंध बढ़ाता है और एक अच्छा विचार हमारा दिन बदल सकता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*आदमी इसलिए भी दुखी रहता है क्योंकि वो मकान, शहर, देश, वस्त्र, संबंध सब कुछ बदलता है मगर अपना स्वभाव नहीं बदल पाता। और सच कहें तो स्वभाव से ही आदमी सुखी और दुखी बनता है।*
*वो स्वभाव ही तो था जब भरी सभा में दुर्योधन ने भगवान श्रीकृष्ण को दूत कहकर संबोधित करते हुए बंदी बनाने का आदेश दे डाला। शिशुपाल उन्हीं श्रीकृष्ण कि अग्रपूजा का विरोध करते हुए उनका उपहास करने लगा मगर अपमान और उपहास की इन घड़ियों में भी वो द्वारिकाधीश अपनी मंद - मंद मुस्कुराहट बिखेरते रहे।*
ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*21 फरबरी:-*_ परमात्मा के आगे भूल छुपाने से उसका सो गुना दंड पड़ता है,भूल बताना है पर गलती दोहराना नही है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
*जो* है *जितना* है इसी में *खुश* रहना चाहिये, क्योंकि जरूरत से ज्यादा *रोशनी* भी मनुष्य को *अंधा* बना देती है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानवाच। 🇲🇰
🧚🏻♀️मीठे बच्चे अब खाक हो जाएगा, यह संसार पतित । 🦍
🍏अभी इस अंत के समय में, अपने बिंदु स्वरूप में हो जाओ स्थित। फिर मुझ बिंदु प्रीतम से, हो जाएगी सच्ची प्रीत।🌹
🧎🏻मेरी याद रहेगी नित। मैं ही हूं तुम्हारे, दिल का मीत। भूल जाओ वह पल, जो गया है बीत। फिर हर परस्थिति पर, हो जाएगी जीत I 🤙🏻
💓दिल गाता रहेगा सदा, खुशियों के गीत। नेचुरल डांस होता रहेगा, बिना संगीत। फिर बिंदु पिया के साथ चलेंगे, बनकर कर्मातीत।👨🏼🦱
🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰
अनमोल वचन:
रेत में गिरी हुई शक्कर चींटी तो उठा सकती है,मगर हाथी नहीं,इसलिए छोटे आदमी को छोटा न समझें । कभी-कभी छोटा आदमी भी बड़ा काम कर जाता है!! पैसा सिर्फ़ लाइफ़स्टाईल बदल सकता है,दिमाग़,नीयत और क़िस्मत नहीं !!
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰
Previous article
Next article