संत समागम समारोह का राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न
संत समागम समारोह का राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न
राजिम
त्रिवेणी संगम के तट पर आयोजित राजिम माघी पुन्नी मेला के संत समागम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन की राज्यपाल सुश्री अनसुईया उईके की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। राज्यपाल ने भगवान श्री राजीवलोचन और महानदी की पूजा आरती कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। समारोह में धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास,, महंत गोवर्धन शरण जी महाराज, संत विचार साहेब, सिद्धेश्वरानंद जी महाराज मंच पर विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सरस मेला स्टाल में सँगवारी सेल्फी जोन में फ़ोटो ली । उन्होंने महिला समूहों द्वारा बनाये गए उत्पादन का अवलोकन किया और उनके कार्यो को सराहा।
इस दौरान महिलाओं से आत्मीय चर्चा कर बधाई दी।।