नाकाबंदी कर गांजा तस्कर गिरफ्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नाकाबंदी कर गांजा तस्कर गिरफ्तार

 नाकाबंदी कर गांजा तस्कर गिरफ्तार



जयलाल प्रजापति / नगरी

.ओडिशा के रास्ते कार में गांजा छुपा कर ले जा रहे दो आरोपियों को बोराई पुलिस ने धर दबोचा है.....पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर निवेदिता पॉल एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में गुरुवार को नाकाबंदी  एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी। तभी ओडिशा के तरफ से आते एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी कार क्र. DL 3 CAU 1548 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगी। नाम पुछने पर तहसीन त्यागी पिता सनव्वर त्यागी उम्र 27 वर्ष साकिन हीरापारी बरला  और काहिद त्यागी पिता इंतजार त्यागी उम्र 24 वर्ष  हीरापारी बरला थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर (उ०प्र०)का होना बताये। कार की तलाशी लेने पर कार के बेकलाईट के अंदर एवं कार के डेसबोर्ड के अंदर अलग अलग छोटे बडे पैकेट में  गांजा को बडी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था।  गांजा कुल 85 किलो 750 ग्राम तथा एक सफेद मारूती सुजुकी कार,तीन मोबाईल फोन नगदी रकम 3000/- रूपया आरोपीयों से मिला......पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे ओडिशा जयपुर से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे।आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी  युगलकिशोर नाग प्रआर भोजराम साहू ,सौरभ पटेल आरक्षक दीपक कुमार साहू ,गुलशन घुव, हरिश नेताम, किशन सोनकर पुनर्सिंग साहू . हरीश कावडे ,टिकेश मरकाम , टेमनलाल साहू ,भुवन भक्ता सहायक आरक्षक भारत बंजारा शामिल रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads