चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

  चाकू से हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार 



भरत कुम्भकार/खरोरा

खरोरा पुलिस  से मिलि जानकारी के अनुसार चाकू से हमला करने वाले आरोपी जवाहर सेन, मुड़पार निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कमल को आरोपी जवाहर का भांजा प्रार्थी के घर बुलाने आया था कि जवाहर घर में विवाद कर रहा है. उसे समझाओ तो संतोष कमल समझाने उसके घर गया था. जवाहर को संतोष कमल समझाकर अपने घर के पास स्थित तालाब में बैठ गया.



लगभग 10 बजे रात को जवाहर संतोष कमल के घर आया वह भी अपने घर पहुंचा और पड़ोस में रहने वाले पंच चमन साहू को बुलाया तो जवाहर सेन बीच बचाव करते हो कहकर संतोष कमल के घर के अंदर जबरन घुसकर अपने पास रखे सब्जी काटने के चाकू से संतोष कमल के उपर हमला किया.


जिससे उसके पीठ पर चाकू लगा. बीच बचाव करने पर बायां हाथ में भी चाकू से चोंट पहुंचा हैं कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया.


मामला अजमानतीय होने से आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना उसके भाई प्रितमसिंह सेन को दिया गया. विवेचना अपूर्ण होने से आरोपी का रिमांड 6 मार्च तक तैयार किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads