अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
शनिवार, 12 मार्च 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..12-03-2022*..🎋
✍🏻दु:खी रहना है तो, हर किसी में कमी खोजो, और प्रसन्न रहना है, तो हर किसी मे गुण व अच्छाई खोजो।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻रिश्ता कभी भी आपकी संस्कृति, आपकी सुंदरता, आपकी उम्र या आपके व्यक्तित्व पर निर्भर नहीं करता है। रिश्ता हमेशा आपकी सच्चाई, आपकी ईमानदारी, आपके द्वारा दिया गया समय और सम्मान पर निर्भर करता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*12 मार्च:-*_ कपड़ो को महकाने के लिए जैसे (इत्तर-परफ्यूम) लगाईं जाती है, उसी प्रकार जीवन को भी गुणों की खुशबु से महकाने की जरूरत है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया महाकाल के इसारे से चलती है
OM shanti
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
🧡 मीठे बच्चे जिन विकारों के कारण, दो युगो से बढ़ता ही आया, पापाचार, भ्रष्टाचार, अत्याचार l अब करो दिल से, उनका बहिष्कार l 🧡
🇲🇰फिर से मैं परम पिता परमात्मा करूंगा, ज्ञान, गुण, और शक्तियों से, तुम्हारा श्रृंगार l नेचुरल में संपूर्ण पवित्र, सुख, शांति स्वरूप हो, तुम आत्मा निराकार l 👸
👀अपने को देह समझने से ही, आए है तुम्हारी में, सारे गंदे विकार l तुम्हारे पतित बनने से ही, पतित, दुखदाई बना है, यह संसार l 🦚
🇲🇰अब मुझ परम पवित्र परमात्मा से ले लो, सर्व संबंधों का सुख और बेहद प्यार l तोड़कर देह अभिमान की दीवार l मेरी श्रीमत और याद के आधार से ही,भस्म में होंगे सारे पाप, सारे विकार l 🦍
💓फिर स्वर्ग बन जाएगा, यह संसार l जिस स्वर्ग में होगी, पवित्रता, सुख, शांति, संपत्ति की बहार l अभी इस पतित दुनिया में चारों ओर होगा, महाविनाश का हाहाकार l जो पावन नहीं बनेंगे, वह खाएंगे, बहुत-बहुत, बहुत मार l🪖
🥷🏻 महाविनाश की अग्नि में पावन बनकर, फिर चलेंगे भगवान के द्वार l अभी योग बल से, पावन बनाओ अपने संस्कार l क्योंकि पावनता के आधार से ही, ढाई हजार वर्ष तक, चलेगा यह संसार l 🌎
🧎🏻पावन बनने से ही, 21 जन्मों का मिलेगा, उस संसार का अधिकार l अब क्या करना है, करो सोच विचार, बनकर समझदार l🦚
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
*"दौलत" से सिर्फ "सुविधायें" मिलती हैं*
*"सुख" नहीं*!!
*"सुख" मिलता है "आपस" के प्यार से व अपनों के "साथ" से*
*अगर सिर्फ "सुविधाओं" से सुःख मिलता तो "धनवान" लोगों को कभी "दुःख" न होता*
🙏🏻🌻ॐ शांति🌻🙏🏻
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🌷अर्जुन की विशेषता सदा बिन्दी में स्मृति स्वरूप बन विजयी वनना है। ऐसे नष्टोमोहा स्मृति स्वरूप बनने वाला अर्जुन।🌷
🌺 *19.12.85*🌺
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🍁💥🍁💥🍁💥🍁💥🍁
अनमोल वचन :
हमारे जीवन में हर इंसान का अपना महत्व होता है लेकिन हमारा अहहंकार उन्हें उतना महत्व देने नही देता। उन्हें हम महत्व तब देते हैं जब वे या तो हमसे दूर चले जाते हैं या फिर इस दुनिया से ही चले जाते हैं। जैसे कोई दाँत टूटने पर हमारी जीभ उसको ही बार-बार टटोलती है। इसलिए हमें खुद से यह सवाल ज़रूर पूछते रहना चाहिए कि कहीं हम तो ऐसा नही करते हैं ... ???
🙏ओम शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🍁💥🍁💥🍁💥🍁💥🍁
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*यही संगमयुग है जो भाग्य प्राप्त करने का है। अभी जो भाग्य बनाया वह सारे कल्प में भोगना पड़ता है - चाहे श्रेष्ठ, चाहे नीच। जितना चाहो उतना बना सकते हो क्योंकि भाग्य बनाने वाला बाप साथ है।* *फिर यह बाप साथ नहीं रहेगा, न यह प्राप्ति रहेगी।'अब नहीं तो कब नहीं' - यह स्लोगन स्मृति में रखो।*
*15 . 03 . 1972*
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🙏 *ॐ शांति* 🙏
*पवित्रता* , *शांति* , *शक्ति* , *स्नेह* और *कृपा* ...यही है आपका आत्मसम्मान। अपने आत्मसम्मान का अच्छी रीति ख्याल रखें और उसकी संभाल करें क्योंकि इनकी *उम्र* आपसे भी *लंबी* है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
*अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो*
*आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते*
*लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो*,
*शक्कर अपनी जगह बना लेती है,*
*और अपना होने का अहसास दिलाती है*
*उसी प्रकार, अच्छे लोग हर किसी के दिल में*,
*अपनी जगह बना लेते हैं..."!*
*"दो चम्मच हँसी और चुटकी भर मुस्कान*
*बस यही खुराक है, ख़ुशी की पहचान"!*
ओम शांति
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
Previous article
Next article
