💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..08-03-2022*..🎋
✍🏻जीवन में आपको रोकने टोकने वाला कोई है, तो उसका एहसान मानिए। क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते, वो बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जीवन में हर चीज के लिए हमेशा एक और मौका होता है, लेकिन तथ्य यह है कि एक और जीवन का कोई मौका नहीं है! इसलिए इसका सपना देखें, इसे जिएं, इसे प्यार करें, इसका आनंद लें और एक दूसरे से जुड़े रहें।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*08 मार्च:-*_ इस शरीर के काम से अलग मुज आत्मा का कर्तव्य है, सुख शान्ति के दाता परमात्मा के साथी सहयोगी बन सारे विश्व में सुख शान्ति लाना।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*पहले व्यक्ति कुछ ऊंचा लक्ष्य बनाता है। ऊंचा लक्ष्य बनाकर पुरुषार्थ करता है । जब वह ईमानदारी से पुरुषार्थ करता है तो समाज के लोग और ईश्वर भी उसकी सहायता करते हैं। इन सब की सहायता से तथा उस व्यक्ति के पुरुषार्थ से वह व्यक्ति उन्नति को प्राप्त होता है । उसका यश बढ़ता है। उसका बल बढ़ता है । धन-संपत्ति भी बढ़ती है । उसकी जन शक्ति भी बढ़ती है । बहुत से लोग उसके साथ हो जाते हैं । ये सब उपलब्धियां होने पर उस व्यक्ति को अभिमान आने की संभावना हो ही जाती है। बल्कि अभिमान आ ही जाता है । और यह अभिमान व्यक्ति का विनाशक है जो उसकी बुद्धि को नष्ट करता है ।*
*जब व्यक्ति की बुद्धि नष्ट हो जाती है, तो वह फिर पतन की ओर चलता है । अभिमानी व्यक्ति अन्याय करने लगता है । इसलिए उसकी सब प्रकार से हानियां आरंभ हो जाती हैं।*
*ईश्वर ने तथा समाज के लोगों ने उसको जो सहयोग दिया था , वे सब , इस व्यक्ति के अन्याय को देखकर अपना सहयोग वापस खींच लेते हैं । परिणाम यह होता है कि वह अभिमानी व्यक्ति फिर से अकेला हो जाता है, तथा उसका विनाश हो जाता है ।*
ॐ शान्ति
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💘💘💘💘💘💘💘💘💘
*प्रकृति अपने नियम से कभी नहीं चूकती। अगर पौधे को आप पानी देते हैं तो वह स्वत: हरा भरा रहेगा और यदि आपने उसकी उपेक्षा शुरू की तो उसे मुरझाने में भी वक्त नहीं लगने वाला है। जिन लोगों ने इस दुनियाँ को स्वर्ग कहा उनके लिए यही प्रकृति उनके अच्छे कार्यों से स्वर्ग वन गई और जिन लोगों ने गलत काम किये उनके लिए यही प्रकृति, यही दुनियाँ नरक बन गई।*
ओम शान्ति
💘💘💘💘💘💘💘💘💘
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
*अभिमान से सदा बचते रहें।*
*ईश्वर समर्पण करना, अभिमान के नाश की सर्वोत्तम औषधि है. आपके पास जो भी कुछ है, वह सब ईश्वर , माता पिता, समाज आदि का दिया हुआ है , ऐसा मानकर चलें तो आपको अभिमान नहीं आएगा, और आपका पतन नहीं होगा। आपकी उन्नति होगी तथा आपका भविष्य सुखमय होगा*
OM shanti
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸
अनमोल वचन :
जो भविष्य था वह अब हो रहा है,जो अब हो रहा है,वह अतीत बनता जा रहा है तो चिंता किस लिए करें !!!
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जब हम *दिन* की *शुरुआत* करते हैं, तो अपने मन में *तीन* शब्द हमेशा रखें... कोशिश, सच और विश्वास। *कोशिश...* बेहतर भविष्य के लिये, *सच...* अपने काम के साथ और *विश्वास...* ईश्वर में रखो तो *सफलता* आपके कदमों में होगी।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
🫂मीठे बच्चे स्वयं भगवान बाप पढ़ाते हैं, तुम्हें ऐसी पढ़ाई l जिस पढ़ाई से होती है, सर्व प्रकार की पवित्रता, सुख, शांति और अनगिनत, धन दौलत की कमाई l 💼
🪖जो भाग्यशाली आत्मा इस बात को समझ पाई, वही पढ़ सकती है, यह पढ़ाई l इस पढ़ाई से, आने वाले दो युगो तक, नहीं होगी कोई लड़ाई l 🥷🏻
💍अभी थोड़े समय के बाद, इस दुख की दुनिया से है,सभी की विदाई l उसके पहले, खुदा देने आए हैं तुम्हें, जन्नत की राजाई l 👸
💐वह हसीन जन्नत है, ऊंचे ते ऊंचे खुदा की खुदाई l हमारे लिए ही बना रहे हैं वह, दुनिया नई l उस एक खुदा के बच्चे हैं हम सब, रूहानी आत्मा भाई भाई l 🫂
🌎यही है दुनिया की, नंबर वन सच्चाई l इस बात को, जो आत्मा समझ गई l उसने ही, भगवान बाप से, प्रीत की रीत निभाई l 💓
🤗उसे लगने लगती है, यह दुनिया पराई l भगवान बाप देते हैं उसे, हर पल दुआएं और दिल की बधाई l वह है कोटो में कोई, कोई में भी कोई l इस दुनिया की है, सब झूठी कमाई l🎷
🇲🇰 भगवान बाप कहते हैं इसे, कौड़िया और पाई l अभी सभी की मौत, आई की आई l उसके पहले कर लो, बेहद की सच्ची कमाई l ♥
याद🙇🏻♀🙇🏻 रखें ये 1⃣0⃣ बातें जब आप🤦🏻♀🤦🏻♂ उदास और निराशा हो तो !!
.1⃣. वक्त🕰️ सारे घाव भर देता है। हर चीज को वक्त (Time) दिजिये।
2⃣. जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं, हर काम को एक एक करके करो।
3⃣. कुछ भी उतना बुरा (Bad) नहीं है जितना कि दिखता है, इसलिए बूरा सोचना बंद करें।
4⃣. मौके हर जगह हैं बस आप उन्हे ढूंढो (Search)।
5⃣. अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो
उसे आप कभी भी बदल सकते हैं।
6⃣. असफलताएं और गलतियां आशीर्वाद और वरदान हैं,
यह जितने मिले उतना अच्छा है।
7⃣. जाने दो यारों वाला ऐटिट्यूड (Attitude) अपनाएं, आप हमेशा खुश😊 रहेंगे।
8⃣. ये पूरी🌍 सृष्टि हमेशा आपके पक्ष में (Favour) काम करती है न की विरोध में ऐसा सोचोगे तभी आगे बढ़ोगे।
9⃣. हर अगला🌅 दिन आपके लिए नयी उम्मीदों का भण्डार लेकर आता है, और फिर से डटकर हिम्मत और मेहनत से अपना काम करो
1⃣0⃣. दुनिया🌍में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस कौन अच्छा है यह हमें देखना है
_नारी 👩🏻तुम प्रेम हो,आस्था हो,_
_विश्वास हो,_
_टूटी हुई उम्मीदों की एक_
_मात्र आस हो,_
_हर जान का तुम ही तो आधार हो,_
_नफरत की 🌍दुनिया में_
_तुम ही तो प्यार हो,_
_उठो अपने अस्तित्व को संभालो,_ _केवल एक दिन ही नहीं_
_हर 🌅दिन के लिए तुम 👩🏻खास हो_.
W -- Wheel of family.
O -- Ocean of knowledge.
M -- Mirror of children.
A -- Address of love.
N -- Navigate of life boat.
*HAPPY😊 Women's👩🏻 Day*💐🍫🤝🏻