अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिंतन)
शुक्रवार, 25 मार्च 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..25-03-2022*..🎋
✍🏻जब आप कोई वादा करते हैं तब आप आशा को जन्म देते हैं और जब आप वादे को निभाते हैं तब आप विश्वास को जन्म देते हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है, लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है।इसलिए सदैव हर सुबह बेहतर की उम्मीद करें।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*25 मार्च:-*_ मन बुद्धि संस्कार ये आत्मा की शक्तिया है, और आत्मा इन शक्तियो की मालिक है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🚩ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🚩
👨🏼🦱मीठे बच्चे मैं सर्व रूहो का, सुप्रीम बाप हूं रूहानी l सुप्रीम टीचर बनकर सुनाता हूं, तुम आत्माओं को, तीनों काल, तीनों लोक की सच्ची कहानी l 😇
🇲🇰मैं सद्गुरु बनकर, सभी आत्माओं को अपने घर ले जाऊंगा, नहीं जहां पर, कर्म, संकल्प, वाणी l जहां पर है, लाल सुनहरी, रोशनी ही रोशनी l अभी सभी पतित आत्माओं को, यह पतित देह पड़ेगी छोड़नी l ⚔️
🇲🇰उसके पहले मुझ सुप्रीम टीचर से, ज्ञान योग की, रूहानी शिक्षा है लेनी l जिससे ही तुम आत्माएं, पतित से पावन है बननी l यह रूहानी शिक्षा, इसी समय, मुझ भगवान बाप को आकर है पढ़ानी l 🖊️
🪆जो मानव आत्मा,इस समय मेरी बनी l उसको ही देता हूं मैं, यह सर्वोच्च शिक्षा अपनी l इस शिक्षा के आधार से ही, भूल सकते हो आप, देह और देह की दुनिया पुरानी l 📺
🪔फिर निरंतर मेरी याद द्वारा, मेरे सर्व खजानो की, प्राप्ति है करनी l फिर सारे विश्व के प्रति, बनकर महादानी l बन जाओगे, विश्व कल्याणी l अभी नहीं चलानी,मन मत, पर मत की मनमानी l 🦍
🛰️हर कर्म व्यवहार करना है,बनकर सच्चा ज्ञानी l तभी बनोगे फिर से, विश्व महाराजा और विश्व महारानी l जो विश्व होगी, सुंदर, संपन्न, स्वर्ग सुहानी l🤗
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*हम जीवन में क्या करते हैं उससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हमारे अंदर क्या चल रहा है...या यूं कहें हमारी स्वभाविकता ही हमारा वास्तविक अस्तित्व है...अगर हम अंदर से अच्छे हैं ,ईमानदार हैं,पवित्र हैं तो हमसे सब अच्छा ही होगा ,फिर हमको इसकी चिंता करने की आवश्यकता ही नहीं...हम अंदर से नम्र हों,प्रेमी हों,दया से भरे हों तो सभी के लिए यही प्रतिक्रिया निकलेगी,इसके लिए हमको अलग से प्रयत्न नहीं करना है, यह स्वाभाविक होगा, अगर मन में गंदगी,गंध भरी हो और बाहर सुगंध फैलाना चाहें तो यह संभव नहीं है ,यह बिल्कुल हमारे ड्योडुरेंट लगाने जैसा होगा..जितनी शरीर से ज्यादा अप्रिय गंध ,उतना ही ज्यादा ड्योड्रेंट लगाना हम शुरू कर देते,और ये भूल जाते कि ये क्षणिक है, बेहतर होगा हम अंदर से शुद्ध बनें..आज अपने प्रभु से समभाव पूर्ण दोषमुक्त जीवन जीने की अलौकिक प्रार्थना के साथ...**
ॐ शान्ति
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
*हम भूलते है ... तो आप बख्श्ते हो* ,
*हम डूबते है ... तो आप तारते हो*,
*हम गिरते है ... तो आप उठाते हो* ,
*हम भटकते है तो आप समझाते हो* ,
*हम तो आप के पैरों की धूल के लायक*
*भी नहीं*
*फिर भी आप हमें चरणों से लगाते हो*..!!
ओम शान्ति
🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
🦁मीठे बच्चे तुम स्त्री पुरुष नहीं, वास्तविक रूप में, इस शरीर में बैठी हुई,ज्योति बिंदु आत्मा हो एक समान l 🇲🇰
🕯️स्वयं ज्योति बिंदु परमात्मा, शिव भगवान l दे रहा हूं तुम्हें, यह सत्य ज्ञान l अभी इस अंतिम समय के, अंतिम घड़ी में,तोड़ दो देह का भान l खुद को और मुझ खुदा को, जो हूं, जैसा हूं, वैसा ही जान और मान l 👏🏻
👨🏼🦱छोड़ दे, मिटने वाले, मिट्टी के देह का, अभिमान l हर रोज, बार-बार, दे रहा हूं मैं तुम्हें, तुम्हारी पहचान l अभी मत रहना, इससे अनजान l धारण करो, अपने सत्य स्वरूप का स्वमान l 😇
🦚अब यह दुनिया, बननी है शमशान l थोड़े समय के ही हो, तुम आत्माएं, इस दुनिया के मेहमान l सभी को मुक्तिधाम, घर ले जाने का, दिया है मैंने फरमान l 📞
🎇वहां नहीं है इस दुनिया के, सूरज,चांद,सितारे और आसमान l मैं ज्ञान सूर्य और तुम आत्माएं सितारों का, है वह दिव्य रोशनी का जहान l अब मेरी ही श्रीमत और याद पर, देना है पूरा ध्यान l 🕯️
🪆फिर मेरे साथ चलोगे, बनकर पावन और महान l फिर से आओगे इस खेल में, जब होगा जन्नत ए जहान l उसमें संपूर्ण पवित्र देवी देवता होंगे, गुणवान, चरित्रवान, धनवान l👏🏻
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
*गीता में से कहा है, कि निमित्त-मात्र हो जा तू यह विचार ही छोड़ दे कि तू कर्ता है। निमित्त शब्द बड़ा बहुमूल्य है।। इस शब्द के मुकाबले दुनिया की किसी भाषा में शब्द खोजना बहुत मुश्किल है। निमित्त का अर्थ है, कि मैं कारण नहीं हूँ।। मैं तो सिर्फ बहाना हूँ, मेरे द्वारा हो गया। मेरे द्वारा न होता तो किसी और के द्वारा होता। जो होना है, वह होता। जो घटना है, वह घटता इसके बीच अपने अहंकार को न लाएं।।*
OM shanti
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
🌲💥🌲💥🌲💥🌲💥🌲
अनमोल वचन :
एक बार बादशाह अकबर ने बीरबल को कहा कि इस दीवार पर कुछ ऐसा लिखो कि अगर मैं खुशी में पढूंँ तो दुंःख हो और दुःख में पढूंँ तो खुशी हो.....तो उसने लिखा ये वक्त भी गुजर जाएगा ।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌲💥🌲💥🌲💥🌲🌲💥
🙏 *ॐ शांति* 🙏
मर्यादा रखनी जरूरी है... जब धन की कमी हो तो खर्चे में, और जब *ज्ञान* की कमी हो... तब *चर्चा* में।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article












