छत्तीसगढ़ की सरकार को सबसे सरोकार-टिकेन्द्र बघेल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ की सरकार को सबसे सरोकार-टिकेन्द्र बघेल

 छत्तीसगढ़ की सरकार को सबसे सरोकार-टिकेन्द्र बघेल

    


अभनपुर

       गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष (कृषि प्रकोष्ठ),पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अभनपुर एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री टिकेन्द्र बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर चर्चा करते हुए बताया की इस बजट में सुरक्षा, विकास और स्वावलंबन ,महिलाओं की समृद्धि, सुराजी ग्राम योजना, युवाओं के लिए रोजगार,प्रशिक्षण,सेवा आदि मिशन, कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही उद्योग व्यवसाय और सेवा के क्षेत्रों पर भी बराबर ध्यान रखते हुए समन्वित  प्रशंसनीय बजट पेश किया है। भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए देश की इकलौती योजना की राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 रुपए प्रति वर्ष किया जाना और उसमें पौनी-पसारी, पुजारी, बैगा-गुनिया, मांझी, बाजा बोहैया जैसे परंपरागत व्यवसाय से जुड़े वर्ग को को भी शामिल करना,कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली करके भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए नए आवास निर्माण के साथ ही बजट में नए पदों का सृजन भी किया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में 50 से 70 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि की गई है। विधायक निधि दो करोड़ से बढ़ाकर सीधे चार करोड़, रोजगार मिशन के लिए दो हजार करोड़ का प्रावधान शासकीय अधिवक्ताओं के मानदेय में वृद्धि के साथ ही कौशल विकास में नवाचार का संकल्प इस बजट में प्रमाणित है। साथ ही

सभी थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, नए स्कूल कॉलेज खोलने, अतिरिक्त भवन की व्यवस्था, समाज कल्याण  मे  बजट का पर्याप्त प्रावधान कुल मिलाकर भूपेश बघेल सरकार ने पूरी तरह से अपने  वादों पर खरी उतरी है।

                 हम कह सकते है कि भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ सरकार का सभी से सरोकार है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads