वीडियो--रायपुर पुलिस द्वारा महिला से अभद्र व्यवहार किये जाने पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को शिकायत दिए जाने पर कार्यवाही नही होने पर नेताओ का पुतला दहन
वीडियो--रायपुर पुलिस द्वारा महिला से अभद्र व्यवहार किये जाने पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को शिकायत दिए जाने पर कार्यवाही नही होने पर नेताओ का पुतला दहन
वीडियो
रायपुर
भारतीय जनता पार्टी तेलीबांधा मंडल, माना मंडल, भनपुरी मंडल, बीरगाँव मंडल, शंकर नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब महिला मीना साहू पर किये गये अत्याचार के विरोध में गृह मंत्री श्री ताम्रधवज साहू का पुतला दहन खमहारडीह थाना के सामने किया गया ।
इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजीव अग्रवाल, डॉ ममता साहू,किशोर महानंद, हरीश सिंह, अर्चना शुक्ला, ओम प्रकाश साहू, रविंद्र ठाकुर, होरी लाल देवांगन, दलविंदर बेदी, राजू चंदनानी , प्रीतम महानंद, उमाशंकर साहू, राकेश शर्मा , अश्विन प्रभाकर, जितेंद्र साहू, अनूप मसंद सुरेन्द्र सोलंकी व अन्य लोग रहे उपस्थित।


