छ.ग. की बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक- आकाश दीक्षित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छ.ग. की बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक- आकाश दीक्षित

 छ.ग. की बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक- आकाश दीक्षित



 

तेजस्वी यदु/छुरा 

  छत्तीसगढ़ सरकार की बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है । जिस पर युवा तेजतर्रार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ,युवा अधिवक्ता आकाश दीक्षित ने कहा कि भूपेश है तो भरोषा है, इस बजट मे हर वर्ग की ख्याल रखा गया है। भूमिहीन मजदूर, किसान, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, सभी के लिए आम बजट में बहुत कुछ दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क,गोठान,को औद्योगिक छेत्र से जोड़ते हुए गांव के लोगो को ससक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है ।राजीव मितान क्लब के माध्यम से रोजगार व खेल में सभी छेत्र में छत्तीसगढ़ के युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है यह बजट लोगो को समृद्ध व आत्मनिर्भर जरूर बनाएगा।सभी के लिए सम्मान जनक व्यवस्था किया गया है, जिससे निश्चित ही सरकार की यह बजट में हर वर्ग की विकास होगा , अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, युवा, किसान काफी खुश है। और आज छत्तीसगढ़ में दिवाली , होली , की तरह पटाके रंग गुलाल, मिटाई खिलाकर लोग आज जश्न मान रहे है। यह सब कांग्रेस व मुख्य मंत्री जी की प्रदेश की जनताओ के लिए एक तोहफा है।छत्तीसगढ़ परीक्षा मंडल और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की फीस जो माफ हुई है व तारीफ की काबिल है।दीक्षित ने यह बजट युवाओं के साथ बेरोजगार युवा के लिए एक नया द्वार खोलेगा क्योंकि बजट में कई पद भी स्वकृति किया गया है।जिंसमे आगामी दिनों में भर्ती प्रकिया भी होगी और युवा बिना किसी शुल्क के अब इस परीक्षा में बैठ पाएंगे।आकाश में कहा हमारी सरकार ग्रमीणों की तकलीफ़ को समझते हुए अब गौथानों को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ,स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी. एस. सिंहदेव जी एवं विधायक अमितेश शुक्ला जी की बहुत बहुत धन्यवाद और आभार।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads