0'खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम लांजा मे सूने मकान मे एक महिला की हत्या
0'खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम लांजा मे सूने मकान मे एक महिला की हत्या
0,,पुलिस मौके पर पहुंचकर हत्या के कारणो की जांच मे जुठी ।
0,,पुलिस एस एफ एल (फोरेंसिक स्पेशल टीम )की ले रही है मदद।
0,,हत्याकांड मे इस्तेमाल औजार को पुलिस ने किया बरामद।
0,,मृतक का नाम शिव कुमारी चतुर्वेदी 35वर्ष बताया गया है,खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम लांजा में
भरत कुम्भकार/खरोरा
एक महिला की सूने मकान में हुई हत्या कर दी गयी खरोरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर रायपुर से फोरेंसिक टीम को बुलवाया गया वही घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त हथियार गैंती बरामद कर पुरे हत्याकांड की मामले की जांच कर रही ।
मिली जानकारी खरोरा थाना ग्राम लांजा (भैसा ) मे सुने मकान मे अज्ञात हत्यारे ने एक महिला शिवकुमारी चतुर्वेदी पति गुलाब राम उम्र 35वर्ष को गैंती से मारकर हत्या कर दी पुलिस को सूचना मिलने के बाद रात मे ही घटनास्थल पहुंचकर हत्याकांड जांच मे जुट गयी खरोरा पुलिस जांच के रायपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया वही हत्या मे इस्तेमाल गैती को बरामद किया पुलिस हत्याकांड के हर पहलुओ को जांच कर हत्यारे तक पहुचने की कोशिश कर रही है बीते शाम हुए इस हत्याकांड से गाव मे दहशत मे है वही पुलिस हत्यारे तक जल्द पहुचने की बात कर रही है ।

