राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संकुल स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 संकुल स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
गरियाबंद
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में संकुल स्तरीय दो दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का कार्यशाला संपन्न हुआ
जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री गिरीश उपासने (व्यवस्थापक भूतेश्वर नाथ बाल संस्कार समिति) श्री मानिक लाल साहू (राजीम विभाग समन्वयक) व श्री कैलाश तारक राष्ट्रीय प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।
उद्घाटन सत्र में श्री गिरीश उपासने जी ने कहा कि हमारे देश में 34 वर्षों के बाद शिक्षा में सुधार किया जा रहा है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जो की गुणवत्ता पूर्ण होंगे यहां शिक्षा नीति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीगन की अध्यक्षता में ढांचा तैयार किया गया है जिसमें ढाई लाख लोगों की विचार समाहित है जो की (10+2) प्रणाली को हटाकर (5+3+3+4) के आधार पर तैयार है दो दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 12 सत्र हुए जिसमें परीक्षानार्थी परीक्षार्थी के रूप में गरियाबंद विद्यालय से 28 छुरा से 13 मैनपुर 9 ,धवलपुर 7 , पांडुका 4, पोड 12, कसेरू 5 , दर्रीपारा 4 कुल 82 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में श्री गोविंद राम चौधरी (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद ) जगदीश बीसेन जी (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर छुरा) नामदास लहरे (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर राजिम ), संतोष वर्मा (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर छुरा ) पूरे 2 दिन प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।



