अभनपुर क्षेत्र में अवैध मुरम खनन अनवरत जारी खनिज विभाग के अधिकारी आखिर मौन क्यो...?? - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर क्षेत्र में अवैध मुरम खनन अनवरत जारी खनिज विभाग के अधिकारी आखिर मौन क्यो...??

 अभनपुर क्षेत्र में अवैध मुरम खनन अनवरत जारी खनिज विभाग के अधिकारी आखिर मौन क्यो...??

अभनपुर के समीप  उरला में  चिन्हांकित हाइवे सड़क निर्माण स्थल पर मुरम की अवैध खनन धड़ल्ले से




अभनपुर


रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में मुरम माफिया जहां तहां अवैध मुरम खनन व परिवहन कर सरकार को रायल्टी के रूप में मिलने वाली राशि को चुना लगाने में कोई कदर नही छोड़ा , वही जिले के खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत होने के बात भी झांकने तक भी नही पहुचते । जिससे क्षेत्र में मुरम कि अवैध खनन करने वालो की संख्या दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का मौन रहना  मिली भगत की ओर इशारा करता है।







आपको यह भी अवगत करा दे कि अभनपुर के समीप उरला  के बारूद फेक्ट्री के समीप भारत माता हाइवे सड़क निर्माण होने वाले स्थल जहा चिन्हांकित किया गया है। वहा पर मुरम माफिया चिन्हांकित स्थल पर माउंटेन मशीन लगाकर दर्जनों हाइवे लगाकर दिन रात  बेधड़क मुरम खनन किया ।इसकी  सूचना खनिज विभाग के अधिकारी हरकेश मारवा, जागृत गायकवाड़,को सूचना होने के बाद भी अधिकारी झांकने तक भी नही पहुचे और बेझिझक मुरम का अवैध खनन जारी है। वही हरकेश मारवा द्वारा बताया कि उरला में कहि पर भी रायल्टी जारी नही किया गया है। और स्वयं को रायपुर से बाहर होना बताया । और जागृत गायकवाड़ को सूचना कर भेजने की बाद कहा। जब  जागृत गायकवाह को उनके मोबाइल नम्बर पर फोन कर जानकारी चाहा तो कई बार मोबाइल करने के बाद भी मोबाइल अटेंड नही किया।














 इससे साफ साफ जाहिर है कि क्षेत्र में मुरम माफिया अधिकारियों की संरक्षण के तहत ही धड़ल्ले से खनन  किया जा रहा है और जहां तहां अनाफ़ सनाफ़ गहरी खाई कर जानवरो और ग्रामवासियो के लिये जान लेवा साबित हो सकता है। पूर्व में भी ग्राम पोंड में मुरम की अवैध खनन करने वालो की शिकायत होने के बाद भी अधिकारी नही पहुचे और मुरम माफियो द्वारा गहरी खाईनुमा  खोदे गड्ढा में पानी भरने पर लड़के की पानी मे डूबने से मौत हो गया।

क्षेत्र में अभनपुर के समीप कई स्थलों में मुरम की अवैध खुदाई कर जहा तहा खाई नुमा गहरा खनन कर छोड़ दिया है और कभी भी घटना होने का अंदेशा बना रहता है।

पर खनिज विभाग के अधिकारियो को शिकायत व जानकारी होने के बावजूद मौन रहना आखिर इसे क्या कहा जाय .....?????

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads