आंचलिक खबरे
किसी भी तरह की दुर्घटना पुनः न हो और न गायो को नुकसान न होकरके *युवा कांग्रेस* के द्वारा सभी आवारा घूम रहे मवेशियों को बस स्टैंड में रेडियम लगाया गया जिसमे युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनेन्द्र साहू , प्रेमांशु प्रजापति ,ब्लाक अध्यक्ष nsui चैतन्य साहू , रोबिन देवांगन ,हिमांशु भारती ,गोलू देवांगन सुरेश कोरम ,वेंकट देवांगन ,राकेश सोनी ,शिव घृतलहरे, प्रदीप कोर , कोमल सोरी , पप्पू सेन , भावेश ,सोनू देवांगन , विपिन भारती , खुमेश पटेल , भावेश प्रजापति साथ ही पशु चिकित्सा विभाग से दीपक नाग ,और चुन्नू लाल कश्यप सभी के सहयोग से आवारा पशुवो को रेडियम बांधा गया ,..........साथ ही सभी मवेशी मालिको से अपील की है की अपनी अपने मवेशियों को रात में खुले में न छोड़ें।
*जागरूक युवाओ ने हादसे रोकने गायो को बाँधी रेडियम*
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022
Edit
*जागरूक युवाओ ने हादसे रोकने गायो को बाँधी रेडियम*
जयलाल प्रजापति/नगरी- बेलरगाँव ---
युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बेलर गाँव में रात में घूम रहे समस्त आवारा मवेशियों को रेडियम बांधा गया बेलर गाँव के सड़को पर गायो के जमा होने से सबसे अधिक परेशानी रात को होती है ,वाहन चालक को कई बार सड़क पर बैठी गाय नहीं दिख पाती और एक्सीडेंट हो जाती है , जिससे गाय और चालक का दुर्घटना का शिकार हो रहे है और दूसरी और जहा हम गायो को माता कह कर संबोधित करते है वही उनकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी बनती है ,
किसी भी तरह की दुर्घटना पुनः न हो और न गायो को नुकसान न होकरके *युवा कांग्रेस* के द्वारा सभी आवारा घूम रहे मवेशियों को बस स्टैंड में रेडियम लगाया गया जिसमे युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनेन्द्र साहू , प्रेमांशु प्रजापति ,ब्लाक अध्यक्ष nsui चैतन्य साहू , रोबिन देवांगन ,हिमांशु भारती ,गोलू देवांगन सुरेश कोरम ,वेंकट देवांगन ,राकेश सोनी ,शिव घृतलहरे, प्रदीप कोर , कोमल सोरी , पप्पू सेन , भावेश ,सोनू देवांगन , विपिन भारती , खुमेश पटेल , भावेश प्रजापति साथ ही पशु चिकित्सा विभाग से दीपक नाग ,और चुन्नू लाल कश्यप सभी के सहयोग से आवारा पशुवो को रेडियम बांधा गया ,..........साथ ही सभी मवेशी मालिको से अपील की है की अपनी अपने मवेशियों को रात में खुले में न छोड़ें।
Previous article
Next article