श्यामा भैया की तरह ही जन हितैषी है माननीय श्री भूपेश बघेल जी - अमितेश शुक्ल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्यामा भैया की तरह ही जन हितैषी है माननीय श्री भूपेश बघेल जी - अमितेश शुक्ल*

 श्यामा भैया की तरह ही जन हितैषी है माननीय श्री भूपेश बघेल जी - अमितेश शुक्ल*



   तेजस्वी/  छुरा

 गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोडराबांधा में अखिल भारतीय गोंड समाज का महाधिवेशन माननीय श्री भूपेश बघेल जी, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर माननीय अमितेश शुक्ल जी, प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक राजिम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। माननीय अमितेश शुक्ल जी इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ  हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। अपने उद्बोधन में माननीय अमितेश शुक्ल जी ने कहा कि भूपेश बघेल जी की सरकार जन हितैषी सरकार है, जिस प्रकार *श्यामा भैया* जनता को ही अपना परिवार मानते थे और परिवार के सदस्यों की ही तरह जन हितैषी निर्णय लिया करते थे उसी प्रकार भूपेश बघेल जी की सरकार भी निरंतर जन हितैषी कार्य कर विकास के नए आयाम को छू रही है। उन्होंने आगे बताया कि श्याम भैया की सोच थी कि जब किसी भी क्षेत्र में विकास होता है तो सभी समाज के लोगों का विकास होता है और इसी सोच को हमारे भूपेश भाई की सरकार आगे बढ़ा रही है, चाहे वो धान के समर्थन मूल्य की बात हो, चाहे वो गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की बात हो, चाहे तेंदूपत्ता संग्राहकों के हितों की बात हो। हमारे भूपेश भाई की सरकार ने सभी वर्गों के हितों के संरक्षण को ध्यान में रखकर काम कर रही है, जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश मे हो रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads