जन चौपाल में 17 लोगो ने रखी अपनी समस्याएं,जरगांव के कमार पारा में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी ग्रामीणों ने
जन चौपाल में 17 लोगो ने रखी अपनी समस्याएं,जरगांव के कमार पारा में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी ग्रामीणों ने
तेजस्वी-यदु/छुरा
जिला मुख्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव भी मौजूद थी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जनचौपाल में 17 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। ग्राम मरौदा के किसान ने फसल क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। ग्राम जुगाड़ के केशरी कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास में किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा किराना दुकान चलाये जाने की शिकायत की है। ग्राम जरगांव के कमारपारा में नया ट्रांसफार्मर लगाने ग्रामीणों ने मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि दिसम्बर माह से ट्रांसफार्मर खराब है, जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। विद्युत नहीं होने के कारण ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहा है। ग्रीष्मकाल को देखते हुए अतिशीघ्र ट्रांसफर्मर बदलने की मांग की है। ग्राम कोकड़ी के देवकुमार ने फौती दुरूस्त करते हुए उत्तराधिकारियों ने नाम दर्ज करने आवेदन दिया है। संबंधित विभगीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

