खड़मा के छात्र दीपक कुमार ओगरे ने कक्षा 10 वी बोर्ड में 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान से उत्तीर्ण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

खड़मा के छात्र दीपक कुमार ओगरे ने कक्षा 10 वी बोर्ड में 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान से उत्तीर्ण

खड़मा के छात्र दीपक कुमार ओगरे ने कक्षा 10 वी बोर्ड में 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान से उत्तीर्ण



छुरा  

छुरा विकास खंड के शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़मा के छात्र दीपक कुमार ओगरे ने कक्षा 10 वी बोर्ड में 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुआ है।दीपक कुमार ओगरे ग्राम मड़ेली निवासी मोती राम ओगरे व उत्तरा बाई ओगरे के सुपुत्र है , उन्होंने पूर्णाक600में 540अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं हीरेंद्र कुमार पिता राम प्रसाद 503 अंक प्राप्त कर 83.83/केसाथ द्वितीय,एवं करन कुमार पिता दिलीप ध्रुव475अंक लेकर 79.16/.के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य बावनगडे एवं आध्यपको ने इन होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दिए।उक्त जानकारी शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक भोज राम ठाकुर ने दी।



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads