रमन सिंह ने 16 साल पहले गाँव को लिया गोद, गाँव मे लोग यादो को बरकरार रखने मनाया स्थापना दिवस, अतिथि के रूप में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा भाजपा नेता रूपसिंग साहू
रमन सिंह ने 16 साल पहले गाँव को लिया गोद, गाँव मे लोग यादो को बरकरार रखने मनाया स्थापना दिवस, अतिथि के रूप में शामिल हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा भाजपा नेता रूपसिंग साहू
गरियाबंद
गरियाबंद ग्राम केड़ीआमा (रमनपुर) विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद में मुख्यमंत्री गोद ग्राम का 16 वॉ स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथियों का फूल माला बाजा गाजा एवं फटाखा फोड़ते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम के विधि विधान मां सरस्वती वंदना से पूजा अर्चना किया गया साथ ही आज से डेढ़ सौ साल पुरानी उजड़ी हुई गांव को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज से 16 वर्ष पहले पुनः इस गांव को बसाया गया था समस्त ग्रामवासी एवं आयोजक समिति द्वारा 16वॉ स्थापना दिवस पर राम चरित्र मानस गान एवं तुलसी सामोदा पंडवानी पार्टी मडे़ली के द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा भाजपा नेता जिला गरियाबंद व श्रीमती तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा एवं लगनी अवध राम साहू सदस्य जनपद पंचायत छुरा साथ ही अघन सिंह ठाकुर पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरा व थानेश्वर दीवान सभापति जनपद पंचायत छुरा गोविंद राम यादव अध्यक्ष यादव समाज जिला गरियाबंद के सानिध्य में कार्यक्रम शुभारंभ किया गया साथ ही अतिथि के रुप में श्री साहू ने कहा कि बड़ा गौरव की बात है तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को इस मंच के माध्यम से मैं बधाई देना चाहता हूं कि इस गांव को दोबारा बसाने में आपका बहुत बड़ा योगदान रहा है जो कि इस ग्राम में डेढ़ सौ परिवार निवास कर रहे हैं साथ ही अपने गोद ग्राम के रूप में लिए हैं आपके आशीर्वाद से सपना साकार होते जा रहा है इस गांव में चारों तरफ गली कांकरेटी करण बिजली पानी सड़क एवं सामुदायिक भवन के रूप में इस गांव में विकास तेजी से हो रहा है श्रीमती तोकेश्वरी मांझी ने कहा मुझे खुशी हुआ है कि इस गांव में आकर समाज परिवार एवं गांव में एकता देखकर ऐसा लग रहा है हमारे समाज में जागरूक परिवार इस गांव के विकास में तेजी से सहभागी बन रहा है श्री अवध राम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बड़ा गौरव की बात है आदिवासी अंचल में यह गांव मां घटारानी जतमई के गोद में बसा हुआ है हम सब मिलकर यह गांव में समरसता विकास समाज को एक साथ जोड़ कर रखने का संकल्प लेते हैं श्री ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस गांव को पुरा बसाने में लगातार इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सामाजिक नेता पंच सरपंच सब मिलकर अथक प्रयास करते रहे हैं और आने वाले समय में भी इस गांव को विकसित के रूप में हम सब मिलकर यह के समस्या के लिए हर संभव मदद शासन प्रशासन से मांग करते रहेंगे समस्त ग्रामवासी के मांग पर श्री साहू को मां शीतला मंदिर में जीवनो उद्धार एवं आहता निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ शासन से धर्मस्व विभाग के सचिव से मिल कर अपनी मांग रख कर जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन एवं संकल्प के साथ कहा यह गांव बसाने के लिए अथक प्रयास में अघन सिंह ठाकुर उदय राम साहू अवध राम साहू दीनदयाल विश्वकर्मा गोविंद यादव के प्रयास से यह गांव देखने को मिल रहा है समस्त ग्रामवासी एवं सभी अतिथि मिलकर केक काटकर सोलवा स्थापना दिवस के रूप में भव्य मनाया गया साथ ही इस अंचल के समाजसेवी जनप्रतिनिधि लोक कलाकार रामायण मंडली पंडवानी इत्यादि में कला का निखार करते हुए अपनी प्रस्तुति दिए उक्त कार्यक्रम में उपस्थित गोविंद राम यादव जी अध्यक्ष यादव समाज जिला गरियाबंद, महेंद्र साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज मडे़ली, गणेश राम रूप सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां, तुलाराम विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज जिला गरियाबंद, ग्राम प्रमुख दीनदयाल विश्वकर्मा, हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच रानीपरतेवा, भानु प्रताप साहू भाजपा कार्यकर्ता करचाली, देव नारायण साहू पंच ग्राम पंचायत अकलवारा, संदीप कामडे़, दुलारी बाई, राम कीर्तन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत गायडबरी, नीरा बिसहत ध्रुव ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी, के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ जो धूमधाम से सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन राजकुमार यादव जी ने किया एवं सहयोगी के रुप में गोकर्ण मानिकपुरी जोकि हमारी पुरानी संस्कृति के साथ सुआ ददरिया नाचा पंडवानी लोरी चंदा जैसे पुराना पीढ़ी के कार्यक्रम को जीवित रखने के लिए यह दोनों मिलकर हर संभव प्रयास प्रसार कर रहे हैं आने वाले पीढ़ी को बता रहे हैं कि हमारे पूर्वजों ने या कार्यक्रम करते थे और करते रहेंगे।