विश्व रेडक्रॉस दिवस पर नई सेवा की पहल दिव्यांग छात्र कान्हा को कृतिम अंग के लिए प्रेरित,सेवा में समर्पित समाजसेवी मनोज पटेल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर नई सेवा की पहल दिव्यांग छात्र कान्हा को कृतिम अंग के लिए प्रेरित,सेवा में समर्पित समाजसेवी मनोज पटेल

 विश्व रेडक्रॉस दिवस पर नई सेवा की पहल दिव्यांग छात्र कान्हा को कृत्रिम अंग के लिए प्रेरित,सेवा में समर्पित समाजसेवी मनोज पटेल


कृत्रिम अंग लगने के बाद मुस्कुराते हुए सेल्फी पोज लेते बच्चे

तेजस्वी यदु/छुरा

गरियाबंद जिले के रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य के द्वारा सेवा भाव का एक मिशाल लगातार जिले में किया जा रहा है, कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए सैनिटाइजर मॉस्क का वितरण मरीजों को फल वितरण ठंड की शुरुआती दौर पर वृद्धजनों को गर्म कपड़े गरीब असहाय पीड़ितों को सेवा देते आ रहे हैं, 



रक्तदान शिविर कर, ब्लड जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरा कर जीवन बचाने में अपना योगदान देते आ रहे हैं, लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रक्तदान के लिए प्रेरित भी कर कर रहे हैं, समाजसेवी मनोज पटेल जिलावासियों से अपील करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सदस्य बनने के लिए अपील कर रहे हैं, आपके सहयोग पीड़ितों जरूरतमंदों के सहयोग के लिए बहुमूल्य होगा, पूरे छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिला का एक अलग ही नाम होगा, दिव्यांग छात्र कान्हा ग्राम खट्टी पांडुका के निवासी हैं, उनके जीवन में सुधार लाने का बहुत ही सराहनीय प्रयास समाजसेवी के द्वारा किया जा रहा है, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की मनोज पटेल ने कामना की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads