अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 11 मई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..11-05-2022*..🎋
✍🏻श्रद्धा का अर्थ यह नहीं कि जो मैं चाहता हूं वही ईश्वर करेंगे श्रद्धा का अर्थ है ईश्वर वही करेंगे जो मेरे लिये सही होगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻व्यक्ति यदि परिस्थितियों को दोष देता रहे कि परिस्थितियाँ ही ऐसी हैं कि हमें सुधरने नहीं देती तो वह कभी भी सुधर नहीं सकता अतः वर्तमान में जिस भी स्थिति में हैं उसी में रहकर अपने आपको ऊँचा उठाने का प्रयास करें।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*11 मई:-*_ विजयी उनकी होती है जिनको ये विश्वास होता है के वे विजयी हो सकते है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
*जीवन उन लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ है*
*जो इसका आनंद ले रहे हैं ....*
*उन लोगों के लिए मुश्किल है*
*जो इसका विश्लेषण कर रहे हैं,और*
*उन लोगों के लिए सबसे खराब है*
*जो इसकी आलोचना कर रहे हैं....*
. ॐ. शांति
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
*हृदय से अच्छे लोग*
*बुद्धिमान होने के बाद भी*
*धोखा खा जाते हैं*,
*क्योंकि*.......
*वो दूसरों को भी*.....
*हृदय से अच्छे होने का*
*विश्वास कर बैठते हैं।*
🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
*भरोसा जीता जाता है*
*माँगा नहीं जाता ।*
*ये वो दौलत है*
*जिसे पाया जाता है*
*कमाया नही जाता*
. ओम शांति
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️
अनमोल वचन :
जो इंसान परमात्मा का हर पल शुक्रिया अदा करते रहते
हैं,वहाँ बरकत ही बरकत होती है। जहाँ केवल शिकायतें ही शिकायतें हो, वहाँ आयी हुई बरकत भी वापस चली जाती है । हर घड़ी,हर पल शुक्रिया अदा करें,उस सच्चे सतगुरु परमात्मा का,जिसने हमें अपार खुशियाँ बख्शी है,वह हर पल हमारा साथ दे रहे हैं ।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जब किसी के साथ कुछ *बुरा* होता है तो हम कहते हैं कि *भगवान* ने इनके साथ बहुत बुरा किया। क्या वास्तव में ईश्वर किसी के साथ इतना बुरा कर सकता है, जबकि ईश्वर की *दया* व *कृपा* के लिये याद किया जाता है। अतः ईश्वर के प्रति अपने *विचारों* को बदलें तभी उसे *अनुभव* कर सकेंगे।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
🛐मीठे बच्चे अभी सर्व धर्मों का, और इस दुखी पतित सृष्टि का, महाविनाश है होना l इसके साथ साथ,एक सत्य देवी-देवता धर्म की,हो रही है स्थापना l इसी कार्य अर्थ, निराकार परमात्मा पिता शिव का, हुआ है, ब्रह्मा के तन में आना l 🙏🏻
🌎भारतवर्ष में, माउंट आबू ही है, उनके आने का ठिकाना l सारे विश्व के, सर्व धर्म के मनुष्य आत्माओं का, यही तीर्थ स्थान है बना l जहां पर सर्व अविनाशी आत्माओं के, सच्चे अविनाशी मात-पिता का, होता है आना l❤🔥
🇲🇰 अभी जिसने उस सर्वोच्च हस्ती को जाना, उनकी श्रीमत को, निश्चय से माना l मुश्किल है फिर, माया के कोई भी तूफान में, उसका हिलना l जितनी होगी ईश्वरीय श्रीमत की पालना और उनकी याद में रहना l☢️
🧎🏻♂️ फिर निश्चित है, उस सर्वशक्तिमान, बाप का साथ पाना l उस परम पवित्र परमात्मा की याद से ही होता है, आत्मा का संपूर्ण पवित्र बनना l🦚
🦍अभी इस विश्वयुद्ध में, निश्चित है, सभी के शरीरों का, मौत होना l इस महाविनाश में, सभी आत्माओं को, अपने पाप कर्मों की, भोगनी है भोगना l जिन आत्माओं ने, धरती पर आए हुए, भगवान को पहचाना l🎇
🙏🏻 उन आत्माओं को, परमात्मा पिता की याद से, अपने पाप कर्मों को है, भस्म करना l फिर होगा, सभी आत्माओं को, परमात्मा पिता के साथ, अपने असली घर, मुक्तिधाम, स्वीट होम, वापस जाना l 🕎
👨🏼🦱फिर नंबर वार, अपने समय पर होगा, इस सृष्टि रंगमंच पर आना l अभी परमात्मा पिता की, श्रीमत पर चलकर, जो पावन बना l उसको ही, सबसे पहले, दो युगो तक, स्वर्ग का, अधिकार है मिलना l📿
Previous article
Next article











