*गजराज ने फिर ली,एक कमर महिला की जान, दहल गया पूरा गांव,मौके पर पहुचे पुलिस* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गजराज ने फिर ली,एक कमर महिला की जान, दहल गया पूरा गांव,मौके पर पहुचे पुलिस*

*गजराज ने फिर ली,एक कमर महिला की जान, दहल गया पूरा गांव,मौके पर पहुचे पुलिस*



जयलाल प्रजापति/नगरी

 नगरी एक बार फिर हाथी के कुचलने से एक कमार महिला की मौके पर ही मौत हो जाने की मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की बताया जा रहा है। इस दुर्घटना से गांव सहित आसपास की गांवो के ग्रामीण पूरी तरह से दहल गया है। पूरा घटना मगरलोड थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारधी का है। मृत महिला का नाम सुकमा कमार पति लखनु कमार 28वर्षीय है। घटना की सूचना मिलते ही,मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किये। 






मौके पर पहुच कर पुलिस शव को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार कमार समुदाय के सभी आशियानो को हाथियों पूरी तरह से उत्पात मचाया। इस तरह की दहशत का माहौल बना रहने से यह कमार समुदाय के वनवासी लोग यदि,जाये तो,जायेगा कंहा ये।अपने आप मे बड़ा सवाल बना हुआ है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads