*कुर्रु में योग एवं पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन*
*कुर्रु में योग एवं पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन*
अभनपुर
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं अपने आसपास के वातावरण में हो रहे प्राकृतिक दोहन को रोकने तथा आने वाली पीढ़ी के लिए पौधों को संरक्षित करने उद्देश्य से एवं अंतराष्ट्रीय योग दिवस के महत्तव को समझाने के उद्देश्य से बच्चों के विद्यालयींन स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन वस.आर.बंजारे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रु विकासखंड अभनपुर में किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा योग के विभिन्न आसनों,योगा के अनेक स्टेप को के साथ पर्यावरण बचाव के लिए अपने सोच को चित्रों के द्वारा व्यक्त किया शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि जून माह में विश्व पर्यावरण दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है अतः स्कूली बच्चों को ऐसे दिवस का महत्तव समझाने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया
जिसमें से चयनित बच्चों शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक कंचनलता यादव,कृष्ण कुमार साहू,लोकेश कुमार साहू ,सोहन लाल मैथिल ने किया भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्राचार्य अलेक्ज़ेंडर तिग्गा , व्याख्याता सुभाष मानिकपुरी,तिज़ऊ राम तारक,पी.पटेल ,नारायण साहू,जी.पी.ऐनेश्वरी ,दीप्ति भगत ,सार्वीशुक्ला,योगिताबाली धनगर,लोकेश्वर साहू सहित समस्त स्टाफ़ ने बधाई दिए ।



