अध्यात्म
अनमोल
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 6 जुलाई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..06-07-2022*..🎋
✍🏻उँगलियाँ ही निभा रही हैं रिश्ते आजकल, ज़ुबान से निभाने का वक़्त कहाँ हैं, सब टच में व्यस्त हैं, पर टच में कोई नहीं है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻कागज के टुकड़े करना सरल है, कपडे के टुकड़े करना थोडा कठिन् है, लोहे के टुकड़े करना काफी कठिन है, लेकिन सबसे ज्यादा कठिन कुछ है तो वह है, हमारे अन्दर स्थित अहम के टुकड़े करना।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*06 जुलाई:-*_ समस्त संसार के ज्ञान का एक ही सार है, अपने आप को मूल रूप को पहचानकर, जीवन के इस खेल को ख़ुशी से खेलना।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जो आप *कानों* से सुनते हो व *आंखों* से देखते हो उस अनुसार आपके विचारों का *निर्माण* होता है और सब कुछ आपके भीतर *भरता* जाता है... जिसे *बदलने* में बहुत मेहनत लगती है, इसलिये अपने *कान* व *आंख* रूपी द्वार में सदा पहरा दो।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
. *🌹 ॐ शान्ति 🌹*
*🙏 God Bless You 🙏*
_____________________
*कभी भी किसी और के जैसा बनने की कोशिश न करें, बस खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने की कोशिश करें..*
*Never try to become like someone, just try to be the best version of yourself..*
__________________________
*Health, Wealth, Happiness & Success is our Godly Birthright* (4DQuotes)
♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️
अनमोल वचन :
*दुसरो में कमियाँ निकालने वालों, एक मुलाक़ात ज़रा आईने से भी कर लिया करो। जब जेब खाली थी तब समय ही समय था दुआएँ करने का, के जेब भर जाये। अब तो भरी हुई जेब से सिर्फ रुतबा छलकता है।*
*न समय है, न आराम, न अपनापन। पतझड़ आकर तोड़ देता है ये अहंकार उन पत्तों का जिन्हें यह भ्रम है कि पेड़ों का अस्तित्व केवल उनसे है। अर्थात नम्र होकर शेष जीवन बिताओ। BE POLITE, BE COOL.*
*🌺🌷ओम शान्ति 🌷🌺*
💐आपका दिन शुभ हो 💐
♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻️
Previous article
Next article














