खरोरा में विकासखंड स्तरीय मध्यान्ह भोजन रसोईया संध की बैठक आयोजित
खरोरा में विकासखंड स्तरीय मध्यान्ह भोजन रसोईया संध की बैठक आयोजित
भरत कुंभकार खरोरा ,,,
खरोरा के मंगल भवन मे तिल्दा विकासखंड स्तरीय मध्यान्ह भोजन रसोईया संध की बैठक आयोजित किया गया उक्त बैठक मे धरसिवा विधायक अनिता शर्मा उपस्थित रही जहां विधायक के समक्ष रसोईयो ने अपनी बात रखी जिसे सुन विधायक ने उनकी मांगो को मुख्यमंत्री व विधानसभा तक पहुंचाने की बात की ।
नगर के मंगल भवन मे तिल्दा विकासखंड के मध्यान्ह भोजन रसोईयो की बैठक आयोजित किया गया जहां रसोई कार्य मे शामिल महिलाओ ने रसोईया संध तिल्दा ब्लाक अध्यक्ष उतरा वर्मा , व प्रदेश अध्यक्ष मनहरण यादव के समक्ष रसोईयो को हो रही परेशानीयो को बताया कार्यक्रम के बीच मे पहुची धरसीवा के विधायक अनिता शर्मा के आगमन पर बैठक मे शामील महिलाओ ने जोरदार स्वागत करते मंच तक लाया जहां ब्लाक अध्यक्ष उतरा वर्मा ने विधायक अनिता शर्मा के समक्ष अपनी बात रखते बताया कि रसोई कार्य कर रही महिलाओ को सबसे कम मानदेय मिल रहा है वही समूह के हट जाने पर 20साल से महज 7रूपय के दर से काम की शुरुआत करने वाली महिलाओ को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है जिसे शासन रोक लगाये और मानदेय को बढाये वही प्रदेश अध्यक्ष मनहरण यादव ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते रसोई कार्य कर रही बहनो को 9000रूपय मानदेय देने की बात कही इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या की उपस्थित मे विधायक अनिता शर्मा ने रसोई कार्य कर रही महिलाओ के मांगो को जायज बताते उनके कार्य की जम कर सहराना करते हुए कहा की यह कार्य जवाबदारी से परिपूर्ण और महत्वपूर्ण कार्य है आपके द्वारा बनाये भोजन को जखकर आगे चलकर कोई कलेक्टर डॉक्टर,इंजिनियर सहित कई उच्चपद पर पहूंच कर आपके कार्य को याद करेंगे वही रसोई संध के सभी मांगो को जायज बताते इस मांग को लेकर विधानसभा व मुख्यमंत्री तक रखने की बात कही ।इस अवसर पर सरोजनी वर्मा सुनिता ध्रुव, कुमारी वर्मा ,कुलदीप देवदास के अलावा पदाधिकारी व रसोई संध की महिला उपस्थित रही।