कोविड टीका व्यक्तिगत एवम सार्वजनिक जीवन के लिए आवश्यक है--
कोविड टीका व्यक्तिगत एवम सार्वजनिक जीवन के लिए आवश्यक है--
राजिम--
अञ्चल के जाने माने साहित्यकार एवम शिक्षक श्रवण कुमार साहू, "प्रखर" ने कोविड 19 का बूस्टर डोज कल अपने कार्य स्थल शासकीय प्राथमिक शाला सुंदरकेरा में लगवाया, और लोगों से अपील किया कि आप सभी अपने अपने नगर, गाँव या कार्यस्थल में रहकर कोविड टीकाकरण अवश्य कराये, उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि, कोविड टीका न केवल हमारे व्यक्तिगत जीवन के लिए जरूरी है, अपितु यह हमारे सार्वजनिक जीवन के लिए भी आवश्यक है।आज भी कोरोना पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, अतः सावधानी जरूरी है,ज्ञात हो कि श्रवण कुमार साहू अञ्चल के सक्रिय शिक्षक होने के साथ साथ साहित्यिक,सामाजिक एवम मानस क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्ति है जो समय-समय पर अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से जन जागृति का कार्य करते हैं, कोरोना के लाकडाउन के समय उनके द्वारा लिखे "तै जोगी बनादेस कोरोना "ने खूब ख्याति प्राप्त किया है, कोरोनाकाल में आनलाइन काव्य गोष्टी करके लोगों को बराबर ऊर्जा देते रहे हैं।