*युवामोर्चा पर किए एफआईआर को माना फर्जी, महामहिम राज्यपाल से की न्यायिक जांच की मांग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*युवामोर्चा पर किए एफआईआर को माना फर्जी, महामहिम राज्यपाल से की न्यायिक जांच की मांग*

 *युवामोर्चा पर किए एफआईआर को माना फर्जी, महामहिम राज्यपाल से की न्यायिक जांच की मांग*



राजेन्द्र साहू/मगरलोड 

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कुरुद द्वारा बेरोजगारी भत्ता को लेकर हुए  नगर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय कुरूद के घेराव में पुलिस प्रशासन द्वारा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में कार्यकताओं पर फर्जी एफ.आई.आर. पर न्यायिक जांच करके दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करवाने के संबंध में युवा मोर्चा कुरुद नें महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम कुरुद को ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी दी है कि विषय को गंभीरता से लेते हुए न्यायिक जांच हो न होने पर आगे जिला प्रदेश स्तरीय आंदोलन को युवा मोर्चा जिला धमतरी बाध्य होगा जिनकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन धमतरी की होगी।



युवा मोर्चा कुरुद विधानसभा प्रभारी चेतन साहू, जिला कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिन्हा, जिला कार्यकारिणी सदस्य भूपेंद्र सिन्हा, जिलामंत्री सत्यम चंद्राकर, मंडल कुरुद महामंत्री हिमांशु साहू, जिला संयोजक सोशल मिडिया कमलेश चंद्राकर, राहूल बांधेकर, केशव चंद्राकर, मंडल मंत्री वंश खत्री गुलशन बागे, आशुतोष निर्मलकर आदि भाजयुमों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads