हर घर हरियाली के तहत सिवनी के शाला प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण...!
हर घर हरियाली के तहत सिवनी के शाला प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण...!
आरंग
छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी कार्यक्रम हर घर हरियाली के तहत ग्राम सिवनी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में वृहद रूप में वृक्षारोपण किया गया। जिसके अंतर्गत नीम, पीपल आँवला, आम, कटहल, पपीता, जामुन, कचनार, गुलमोहर आदि के पौधे रोपे गए। साथ ही शाला में अध्ययनरत 303 छात्र/छात्राओं को अपने-अपने घर, खेत के मेड़ अथवा ग्राम के तालाब किनारे रिक्त भूमि में वृक्षारोपण करने हेतु प्रति विद्यार्थी एक पौधा वितरण किया गया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यतः ग्राम के सरपंच श्री पुरषोत्तम धीवर, शाला के प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद वर्मा, सचिव रामचरण धीवर, नेतराम यदु, दिलीप धीवर, राधे देवदास, श्रीमती सीतादेवी वर्मा, माया वर्मा, दामिनी वर्मा, तृप्ति वर्मा, माधुरी वर्मा, सविता वर्मा, देविका वर्मा, गायत्री बंजारे, ललिता मालवीय, भुनेश्वरी धीवर, किशन लाल कोशले, सुन्दर लाल बंजारे, महादेव नेताम, हेमलाल महिलांग, श्रीमती सुनीता कोशले, ललिता मण्डावी एवं कुमारी भारती पटेल आदि सम्मलित हुए।