*ग्रामीण विकास में एक ओर कदम बढ़ाया गोदावरी इस्पात ने अब मोहदी के खेल मैदान में बनाएंगे प्रतीक्षालय*
*ग्रामीण विकास में एक ओर कदम बढ़ाया गोदावरी इस्पात ने अब मोहदी के खेल मैदान में बनाएंगे प्रतीक्षालय*
सुरेन्द्र जैन/ धरसींवा
ग्रामीणो की समस्याओं के निदान व ग्रामीण विकास में हीरा ग्रुप की गोदावरी इस्पात एंड पावर लिमिटेड निरंतर अपना योगदान दे रही है अब कंपनी ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए मोहदी के खेल मैदान में प्रतीक्षालय भवन का निर्माण भी करेगी इसके लिए गुरुवार को भूमिपूजन भी किया गया।
गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहदी वार्ड क्र. 1में खेल मैदान में प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य कराया जाना है जिसका आज भूमि पूजन ग्राम पंचायत मोहदी के जनप्रतिनिधियों एवं गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड के अधिकारियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
ग्राम पंचायत के सरपंच श्री श्रीराम साहू ने बताया कि गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड आसपास के क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए जाना जाता है। और यह कार्य भी समाज के कल्याण में सहायक है। खेल मैदान में प्रतीक्षालय के निर्माण से बच्चों के खेल को देखने के लिए दर्शको को सुविधा मिलेगी ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोहदी की ओर से श्री श्रीराम साहू (सरपंच), श्री आशाराम साहू (उपसरपंच), श्री जागेश्वर साहू, एवं पंचगण श्रीमती विमला वर्मा, श्रीमती नीरू साहू, गौरी वर्मा, श्रीमती वीणा साहू, श्रीमती मीता धीवर, श्रीमती द्रौपती साहू, श्रीमती दुलारी साहू, श्रीमती भगवती वर्मा, श्री देवचरण लहरी एवं श्री नरसिंग वर्मा, श्री पन्ना धीवर, श्री भावगत यादव, श्री महेश पटेल, श्री पुरन साहू, श्री जोधा यादव एवं (गणमान्य नागरिक) एवं गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड की ओर से श्री मंसूर अली अहमद, उपाध्यक्ष (सीएसआर), श्री कपिल चंडियोक उपाध्यक्ष (सिविल), सुश्री योगिता रावत, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर), श्री एम हरी कृष्णा, सहायक प्रबंधक (सीएसआर), श्री एलएस चुरेन्द्र, वरिष्ठ अभियन्ता (सिविल), श्री कमलेश्वर साहू, वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर) एवं श्री रोहित कुमार साहू वरिष्ठ अधिकारी (सीएसआर) उपस्थित थे।
अन्य फेक्ट्रियो को सबक लेने की जरूरत
जिस तरह हीरा ग्रुप की इस्पात गॉदावरी एंड पावर सामुदायिक विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है और कंपनी की टीम स्वयं ही गांवो में आवश्यकतानुसार स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष, प्रतीक्षालय सड़क नाली निर्माण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए व्यवस्थाएं बनाने आदि कार्य करा रही है इससे ग्रामीणो को भी इस सत्य का आभास हो रहा है कि कंपनी उनके लिए कुछ कर रही है यदि इसी तरह अन्य ओधोगिक इकाइयां भी स्वयं ही जरूरत अनुसार आसपास के गांवों में सामुदायिक विकास के कार्यों में अपना योगदान देने लगे तो यह कहना कठिन नहीं हॉगा कि कुछ सालों के भीतर ही आसपास के गांव समस्याओं से मुक्त हो जाएंगे क्योकि कंपनी जो कार्य अपने ईंजीनियर व अपने कर्मचारियों की टीम के माध्यम से कराती है उसमें गुणवत्ता बेहतरीन होती है जिससे वह कार्य लंबे समय तक चलते हैं साथ ही सरकारी स्तर के कार्यों की अपेक्षा बहुत कम राशि मे अच्छा काम कराया जाता है।