*खरोरा मे केन्द्र सरकार के खिलाफ बढती महंगाई को लेकर हल्ला बोल*
*खरोरा मे केन्द्र सरकार के खिलाफ बढती महंगाई को लेकर हल्ला बोल*
भरत कुम्भकार /खरोरा ,,
खरोरा मे केन्द्र सरकार के खिलाफ बढती महंगाई को लेकर रायपुर जिला काग्रेंस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष उधोराम द्वारा प्रेस वार्ता कर महंगाई दर मे हो रही लगातार बढोतरी के लिये केन्द्र मे बैठे मोदी सरकार को जुम्मेवार ठहराया । नगर के विधायक कार्यालय मे आयोजित प्रेस वार्ता मे प्रदेश काग्रेंस कमेटी के अव्हान पर पूरे प्रदेश मे केन्द्र के खिलाफ हल्ला बोलते बढती महंगाई को लेकर आम लोगो तक अपनी बात पहुचाने खरोरा ब्लाक मै भी विधायक अनिता शर्मा ,खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन सहित पार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चौक चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे 2013-14के दौर मे केन्द्र मे काग्रेंस की सरकार के खिलाफ युवाओं व आम लोगों को महंगाई को लेकर मोदी के सपने को याद दिलाये रोजमर्रा के जरूरत के समान आटा ,चावल तेल रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल डीजल के दरो मे तुलना करके बताकर मोदी की महंगाई को लेकर नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य काग्रेंस जन कर रहे है ।
पत्रकारों के पुछे सवाल पर जिलाध्यक्ष उधोराम ने बताया कि 2014 में जहांसिलेंडर 410रूपय थी अब वहीं सिलेंडर 1053रुपय यानी महगाई दर मे 156℅ बढोतरी इसी.तरह पेट्रोल दर 71लीटर से बढकर 100रूपय लीटर 40%,डीजल 57लीटर से बढकर 95 लीटर75% बढोतरी ,सरसो तेल दाम 90से बढकर 200लीटर122"%बढोतरी इसी तरह सब्जियों मे 35℅°नमक मे 65"%बढोतरी की गई हद तब हो गई जब अतिंम संस्कार के समानो के साथ बच्चो के पेसील शार्पनर मे भी जीएसटी लगा कर केन्द्र के मोदी सरकार ने हदे पार कर दी महंगाई के पेट्रोल डीजल मे उत्पादन शुल्क मे प्रति लीटर बढोतरी है पट्रोल डीजल के दाम बढने के चलते जरूरत के समानो दामो बढोतरी देखी जा रही महंगाई सीधा असर आम लोंगो पड रहा है । प्रेस वार्ता मै मुख्य रूप से खरोरा ब्लाक काग्रेंस के अध्यक्ष शौरभ शर्मा , विधायक प्रतिनिधि बबलू भाटीया जिला उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा ,बलराम नशीने पार्षद भरत कुम्भकार, उपाध्यक्ष नप पन्ना देवांगन,संत नवरंगे, सुरेन्द्र गेंडरे , डागेश जोशी सहित आसपास के काग्रेंस कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित रहे