सुखधाम गीता पाठ शाला नवापारा के भाई बहने मिले जोन इंचार्ज ब्रकु आरती दीदी से व क्षेत्र मे हो रहे सेवाओ के बारे मे दिये जानकारी
सुखधाम गीता पाठ शाला नवापारा के भाई बहने मिले जोन इंचार्ज ब्रकु आरती दीदी से व क्षेत्र मे हो रहे सेवाओ के बारे मे दिये जानकारी
गोबरा नवापारा (राजिम)
ब्रह्माकुमारीज़ इंदौर द्वारा सम्मान व समर्पित समारोह का आयोजन 8 व 9 अक्टूबर को वृहद रूप से आयोजन किया गया,जहाँ मध्य्प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से हजारों कि संख्या मे भाई बहने पहुंचे। समर्पित समारोह मे 24 कुमारी बहिने दुल्हन कि तरह सजे व अपना सम्पूर्ण जीवन ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मे समर्पित रूप से मानव कल्याण के लिए नैतिक मूल्यांनिष्ठ समाज निर्माण के लिए दिये।
इस कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान से जुड़े हजारों भाई बहनो का इंदौर का आगमन हुआ,साथ ही यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा छत्तीसगढ़ के भाई बहिने पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहभागी बने।
कार्यक्रम का आयोजन इंदौर जोन कि इंचार्ज आदरणीय ब्रह्माकुमारी आरती दीदी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम मे पहुंचे छत्तीसगढ़ के नवापारा नगर के ब्रह्माकुमारीज़ सुखधाम गीता पाठ शाला के संचालन कर्ता ब्रकु भ्राता नंदलाल, ब्रह्माकुमारी हेमा बहन और साथ मे ब्रकु सेवा राम भाई , ब्रकु शंकर भाई ब्रकु जीवन भाई, ईश्वर भाई, दादा श्याम लाल जी, शेषनारायण भाई, दीपक भाई,भागवत भाईजनक भाई व ,गीता पाठ से जुड़े भाई बहने पहुँचे और दीदी से मुलाक़ात कर नवापारा नगर के लोगो द्वारा सुदामा मिसल अन्न संग्रह कर मधुबन घर मे भेजे जाने कि सम्पूर्ण जानकारी दिये व क्षेत्र मे हो रहे सेवाओं के सम्बन्ध मे जानकारी दिये साथ ही विहंग सेवा के लिए निर्माणाधीन शिव शक्ति सरोवर रिट्रीट सेंटर इंदौर मे निर्माण के लिए सुदामा मिसल सहयोगी बने, साथ ही दीदी को नवापारा क्षेत्र मे आने का हार्दिक निमंत्रण दियें ।