आंचलिक खबर
नगर के प्रख्यात व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया के परिवार द्वारा किया धन्वंतरि जयंती पर चिकित्सकों व समाज सेवियों का सम्मान…
सोमवार, 24 अक्तूबर 2022
Edit
नगर के प्रख्यात व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया के परिवार द्वारा किया धन्वंतरि जयंती पर चिकित्सकों व समाज सेवियों का सम्मान
नवापारा (राजिम)
विगत 42 वर्षों से अनवरत चलता आ धनतेरस के शुभ अवसर पर आयुर्वेद के महर्षि भगवान धन्वंतरि जी की जयंती बड़ी धूमधाम पूर्वक पूजा-अनुष्ठानों के माध्यम से नाड़ी वैद्य भंवरलाल जैन दवाखाना में धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह का आयोजन नगर के प्रख्यात व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया के परिवार द्वारा किया गया। समारोह के प्रारंभ में पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा द्वारा पूजा अनुष्ठान विधि संपन्न कराई गई, जिसके उपरांत उपस्थित सभा के लोगों ने धनवन्तरि जी की आरती और भक्ति की। समारोह में नगर के सभी चिकित्सक, गणमान्य नागरिकों ने पूजा अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।समारोह का संचालन करते हुए पंडित ब्रम्हदत्त शास्त्री ने समाजसेवी एवं चिकित्सकों का सम्मान कार्यक्रम संपन्न कराया। इस विषय में आयोजनकर्ता डॉ. राजेंद्र गदिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यह धनवंतरी जयंती समारोह विगत 42 वर्षों से अनवरत चलता आ रहा है, जिसमें आप सभी का सहयोग प्राप्त होने से यह आयोजन वृहद रूप ले चुका हैं।
सम्मान समारोह की कड़ी में शिक्षक श्री आर.बी.शर्मा सर, समाजसेवी राजू काबरा, प्रदीप बंगानी, प्रिंस पारख, प्रफुल्ल पाटनी, मयूरी बंगानी, पारस रायसोनी के जन्मदिन पर तिलक वंदन, माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही संजीवनी अस्पताल की डॉ.श्वेता पांडेय, मिनी रमेश, डॉ.रामचंदन का भी इस मंच से सम्मान किया गया । नगर के बाल कलाकार दीपक चक्रधारी तथा जैन समाज के श्री आलोक जैन (लालाजी) का भी सम्मान किया गया ।
इस अवसर मे अंचल के डॉक्टर एवं नगरवासी उपस्थित थे जिसमें डॉ.दिलीप शाह, डॉ.प्रतीक शाह, डॉ.उजाला शाह, डॉ.तेजेन्द्र साहू, डॉ.आयुष शर्मा, डॉ.श्वेता पांडेय, डॉ.भोई, डॉ.प्रकाश गुप्ता, डॉ.प्रमोद गुप्ता, डॉ.प्रशांत गुप्ता, डॉ.सिद्धार्थ डागा, डॉ.गायत्री डागा, डॉ.दिलीप शर्मा, डॉ.फूलजी साहू, डॉ.महेन्द्र साहू,डॉ. लीलाराम साहू,डॉ.आर.गुप्ता, डॉ.राजू गुप्ता, डॉ.मुन्ना खान, डॉ.जीवन ज्योत सिंग, डॉ.रामचन्दन, डॉ.अंजनीकांता, डॉ.रामाधीन, डॉ.कौशिक, डॉ.वर्मा, डॉ.निधि जैन, मिनी रमेश,पुष्पा बहनजी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, डॉ.अनुज, डॉ.नरेन्द्र सोनी, डॉ.पीयूष सोनी, डॉ.समर्पण, डॉ.हिरौंदिया, डॉ.दीपेश मेघवानी, डॉ.नत्थू साव सहित सैकड़ों चिकित्सक सहित नगरवासी रमेश पहाड़िया, अशोक गंगवाल, पं.ऋषभ शास्त्री, आलोक पहाड़िया, मनीष जैन, प्रदीप सोनी, रत्तीराम साहू, शेखर बाफना, विजेन्द्र साहेब, उमेश साहू, नवल साहू, किशोर देवांगन, संजीव सोनी, विवेक शर्मा, योगेश रांवका, संजय पाटनी, दर्पण गदिया, मुकेश पाटनी, प्रभात जैन, अमृत नैनानी, गोपाल शर्मा (टिल्लू महाराज), गजानंद गुप्ता, रीतेश पाटनी, रॉबिन चावला, सतीश गंभीर, चंद्रिका साहू, नंदिता जैन, नीलू संजय जैन, रुपाली लावण्या अग्रवाल, नुपूर बंगानी सहित अनेक लोगों ने पूजा में हिस्सा लिया । इस दिव्य आयोजन के अंत में आभार प्रदर्शन पं.ब्रम्हदत्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ.राजेन्द्र गदिया ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए तिलक वंदन के साथा उपहार देकर विदा किया ।
Previous article
Next article