*ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में संपन्न हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक*
*ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में संपन्न हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक*
आरंग
*छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए आयोजित छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के तहत आज दिनांक 11अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक संपन्न हुआ।।*
*जिसमें व्यायाम निर्देशक प्रभारी श्री भोजराम मनहरे और राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष नेता गुलशन कुमार साहू ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का आयोजन पारंपरिक खेलों को संरक्षित करने तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को स्थान दिलाने के लिए किया जा रहा है इसी तरह आज ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन किया गया था जिसमें हमारी परंपराओं के अनुरूप 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीण बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिए, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र की पूजन के पश्चात राज्य गीत "अरपा पैरी के धार" का गान कर प्रारंभ किए और समस्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।।*
*इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सदस्य श्रीमति प्रीति चन्द्रशेखर साहू,सरपंच श्रीमति कृष्णा बाई टंण्डन,सरपंच प्रतिनिधि बलराम टंण्डन, उपसरपंच नंदन गायकवाड़, ग्राम पंचायत सचिव अशोक बांधे,ग्रामीण अध्यक्ष मोहन माहेश्वरी,वरिष्ट नागरिक जेट्ठू साहू,पंच प्रतिनिधि व बुथ अध्यक्ष उमेश साहू,पंच प्रतिनिधि ईतवारी नेताम,पंच प्रतिनिधि बुथ अध्यक्ष धमेन्द्र गायकवाड़,पंच अर्जुन साहू,पंच भागवत साहू, कोटवार दीनदयाल मानिकपुरी, हीरालाल साहू,शाला विकास समिति अध्यक्ष घनश्याम बंजारे, वरिष्ट नागरिक रामगिलास बंजारे, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गुलशन कुमार साहू , प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक भरत जांगड़े, मितानीन दीदी डी,आर,पी श्री मति नवीना साहू, मितानिन दीदी एम,टी श्रीमति भुनेश्वरी साहू, और गांव के मितानिन दीदी श्रीमति कुमारी साहू,धनेश्वरी साहू, हिरौदी साहू,गंगा टंण्डन, युवा मितान क्लब के सचिव श्रीराम निषाद,कोषाध्यक्ष भागवत प्रसाद टण्डन,प्रमुख सदस्य उमेंद साहू,दीपक वर्मा,तुलसी राम साहू,तुला राम साहू,अशोक बर्मन,हितेश साहू,भानू साहू,चोवा यादव, डिगेश्वर वर्मा,रवि साहू,ईश्वर साहू,बिरसिंग यादव,चैतराम माहेश्वरी,भानूप्रताप बंजारे, विजय साहू,केवल यादव, करण साहू,जितेन्द्र निषाद, सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य,ग्राम के समस्त नागरिक, छात्र एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।।*