हनुमान चालीसा हिन्दू संगठन के द्वारा गुल्लू में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हनुमान चालीसा हिन्दू संगठन के द्वारा गुल्लू में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

हनुमान चालीसा हिन्दू संगठन के द्वारा गुल्लू में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन




आरंग-

आरंग विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े ग्राम पंचायत गुल्लू में हिन्दू संगठन हनुमान चालीसा पाठ समिति के द्वारा बाजार चौक में 1 दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया था जिसमे 48 लोगो की की आंख जांच की गई 25 रोगियों को आईवोएल मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।शिविर का आयोजन एम जी एम नेत्र संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजो के लिए आयोजित किया गया।

गाँधी चौक ,संतोषी चौक,घासीदास चौक,बस स्टैंड, पानी टंकी पारा, साहू पारा, पटेल पारा के लोगो ने अपनी आंख जांच कराई,शिविर के जांच क्रम में 25 मोतियाबिंद के मरीज मिले,जबकि अन्य लोगो को उनकी परेशानी के अनुसार दवा व चश्मा नम्बर के हिसाब से उपलब्ध कराया गया, वही मोतियाबिंद के मरीज को 2  दिन में ऑपरेशन कराया जाएगा।

मौके पर पंचप्रतिनिधि अशोक यादव ने  कहा कि स्वास्थ्य जांच,नेत्र जांच,आदि शिविर आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहाँ की आज जांच शिविर में पाए गए मोतियाबिंद के मरीजो का निःशुल्क ऑपरेशन एम जी एम नेत्र संस्थान नेत्रालय में कराया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप एमजीएम,अफसाना पैरा मेडिकल टीम

राजेश साहू,अर्जुन जलछत्री, अनिल पुष्पकार,फेरु राम यादव,गैंद राम साहू,रामाश्रय धीवर, फागेन्द्र कुमार लोधी,अशोक यादव,रामु लोधी,हितेश साहू,तोषण साहू,शंकर धीवर,तुलसी राम साहू,गोविंदा धीवर,पप्पू बंजारे,प्रियांशु तिवारी,सन्नी देवदास,गैंद राम धीवर,कु.सरोज धीवर,कु.रीना यादव,कु.इंदु धीवर,कु.गुंजा साहू,कु.गायत्री धीवर एवं ग्राम के नागरिक शामिल हुये।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads