राष्ट्रीय स्तर पर सरस्वती सम्मान से सम्मानित हुए कौन्दकेरा के शिक्षक दुष्यंत वर्मा
राष्ट्रीय स्तर पर सरस्वती सम्मान से सम्मानित हुए कौन्दकेरा के शिक्षक दुष्यंत वर्मा
राजिम
शिक्षक दुष्यंत वर्मा शा•उच्च• मा• विद्या• कौन्दकेरा गरियाबंद, ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। बाल प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन बोधगया बिहार में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो•टी•एन•सिह (डायरेक्टर ऑफ आईआईटी बिहार)और विशिष्ट अतिथि आभा रानी (एससीईआरटी) बाल रक्षा प्रतिष्ठान अध्यक्ष एवं संस्थापक मनोज चिंचोरे ,हरिदास शर्मा (मुख्य संयोजक) के कर कमलों देशभर के 100 नवाचारी शिक्षकों में दुष्यंतकुमार वर्मा को भी राष्ट्रीय सरस्वती सम्मान 2022 से नवाजा गया। गरियाबंद फिंगेश्वर विकासखंड के शिक्षक दुष्यंत वर्मा शिक्षा के क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ, समर्पणभाव से उत्कृष्ट नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उभारने में हमेशा प्रयासरत रहते हैं ।
शिक्षक दुष्यंत वर्मा विद्यालय में स्काउट शिक्षक और इकोक्लब प्रभारी भी है अब तक 19 बच्चों को स्काउट गाइड के क्षेत्र में राज्यपाल अवार्ड मिल चुका है। और इको क्लब के अन्तर्गत विद्यालय में 500 पेड़ लगाकर हरा भरा कर दिया। 3 साल पहले लगाए गए 200 पेड़ अब छाया प्रदान कर रहे हैं।
बता दे दुष्यंत वर्मा को सत्र 2020 - 21 में ज्योतिबाफुले शिक्षामित्र अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है बच्चों के चहेते दुष्यंत वर्मा अपने शिक्षण क्षेत्र के अलावा साहित्यकार भी हैं इनकी रचनाएं समय-समय पर पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती है,साथ ही गायन ,चित्रकारी,मूर्तिकला तबला,आर्गन वादन में दक्षता हासिल है। अपनी कला का उपयोग बच्चों के सर्वांगीण विकास में करते हैं कला का लाभ विद्यार्थियों को सतत रूप से मिलता है,अपने उत्कृष्ट कार्य और बहुमुखी प्रतिभा के लिए गरियाबंद जिले में चर्चा में रहते है। समय समय पर शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक मदद कर तन मन धन से उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर सरस्वती सम्मान से पूरे ग्रामवासी, पालक शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त हैं।