*मोर आवास 🏡मोर अधिकार,रोक के रखे है भूपेश सरकार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मोर आवास 🏡मोर अधिकार,रोक के रखे है भूपेश सरकार*

 *मोर आवास 🏡मोर अधिकार,रोक के रखे है भूपेश सरकार*



*राज्य सरकार नही चाहती कि  गरीब पक्के मकान में रहे*



धरसींवा 

*छत्तीसगढ़ के 12 लाख  गरीब परिवार आज अपने पक्के मकान से  से वंचित है । प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा  गरीबों को आवास दिया जा रहा परंतु राज्य की कांग्रेस सरकार आवास छीनकर गरीबों के साथ अन्याय कर रही है* ।




 *अन्याय के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा* । *आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री दीपक बैस जी के साथ  मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत धरसीवा मंडल के अंतर्गत ग्राम गोढ़ी,टांडा ,मोहदी, में प्रधानमंत्री आवास से वंचित गरीब परिवार से मिलकर उनके मन के भाव को जाना सभी कांग्रेस सरकार से दुःखी है*साथ ही सभी हितग्राहियो का फार्म भरकर भूपेश सरकार से राज्यांश की राशि का मांग किया गया एवम सभी उपस्थित लोगो द्वारा राज्य के कांग्रेस सरकार जो गरीबो की  । *इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक धरसींवा आदरणीय देवजी भाई पटेल सह वक्ता श्री अनिल सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा,मण्डल अध्यक्ष डॉ कृष्णकुमार वर्मा,राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य ,अरविन्द ठाकुर शकोषाध्यक्ष रायपुर जिला ग्रामीण,सरपंच एवम महिला मोर्चा अध्यक्ष धरसींवा श्रीमती रूखमणी शिवारे ,कमलनारायन साहू,हरी राम साहू,पूर्व सरपंच मोहदी वैशाली मोहदीवाले,शिवराम साहू,शिव साहू,रामजी वर्मा,भोज राम वर्मा,नकुल वर्मा जी की विशेष रूप से सहयोग मिला  अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे* ।




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads