धमतरी के नगरी में मिला तेंदुए का शावक, नन्हे शावक को जंगल सफारी भेजने की तैयारी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धमतरी के नगरी में मिला तेंदुए का शावक, नन्हे शावक को जंगल सफारी भेजने की तैयारी

 धमतरी के नगरी में मिला तेंदुए का शावक, नन्हे शावक को जंगल सफारी भेजने की तैयारी



जय लाल प्रजापति/नगरी 

धमतरी जिला वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है हाल ही के दिनों में हाथियों के साथ-साथ तेंदुआ और भालू भी देखे गए हैं अब एक अच्छी खबर सामने आई है जहां तेंदुए का एक शावक मिला है जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के नगरी वनपरिक्षेत्र के परसापानी में पहाड़ी के नीचे टावर के पास एक तेंदुआ का शावक मिलने से लोग हैरान रह गये, हालांकि लोगों की सूचना पर नगरी रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुआ के शावक का रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय नगरी लाया गया. जहाँ से शावक को जंगल सफारी नया रायपुर में वाइल्ड लाइफ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के देख रेख सुरक्षित रखा गया है.



दरअसल धमतरी वनांचल इलाके सिहावा और नगरी में तेंदुए की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है. यहाँ पहाडियों के नीचे बसे गांवों में तेंदुआ आये दिन गाय ,बछड़ा और मुर्गे का शिकार कर रहा है. जिसे लेकर लोगों में डर भी बना हुआ है. नगरी मे एक बार फिर आसपास के लोगों ने तेंदुए का शावक देखा और वनविभाग को सूचना दी, नगरी वनपरिक्षेत्र के परसापानी में पहाड़ी के नीचे टावर के पास एक तेंदुआ का शावक मिला है वह विभाग अब नन्हे शावक को जंगल सफारी भेजने की तैयारी में लगी हुई है



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads